ETV Bharat / city

Special: परिवार बार-बार फोन कर कहता है, 'सावधान रहो'....कोरोना से सीधी जंग में शामिल ये रियल हीरो - lockdown news

देश में आए दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इन सबके बीच स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी लगातार कोरोना से जूझ रहे हैं. पुलिसकर्मी वॉरियर्स बनकर लगातार 24 घंटे सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी लॉकडाउन व कोरोना के रियल हीरो बन गए हैं.

real heroes, special report, corona fighters,  रीयल हीरो, कोरोना से सीधी जंग, fighting with corona, अलवर न्यूज, alwar news, corona news, lockdown news, policemen news
रीयल हीरो
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 4:46 PM IST

अलवर. देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी आए दिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इस मुश्किल दौर में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से सीधी जंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने देश के सच्चे सिपाही पुलिस कर्मियों से बातचीत की व उनके हालात जाने. लॉकडाउन की स्थिति में जब पूरा देश बंद है, ऐसे में वो ड्यूटी कर रहे हैं व संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर कैसे खुद को और पूरे परिवार को बचा रहे हैं. पुलिसकर्मी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब भी वो ड्यूटी के लिए निकलते हैं, उनके परिजनों को चिंता होती है. उनके परिजन हमेशा डर के साए में रहते हैं.

रीयल हीरो

यह भी पढ़ें- जयपुर: SMS Medical College की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी मिला Corona Positive

ड्यूटी के दौरान परिवार वाले बार- बार फोन कर सावधान रहकर ध्यान रखने को बोलते हैं. वो भी अपने परिजनों से दूर रहते हैं. घर के अलग कमरे में लॉकडाउन के दौरान अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अपने घर का सामान व चीजें परिवार के अन्य लोगों से अलग कर ली है. प्रतिदिन ड्यूटी से लौटने के बाद घर पर नहाते हैं व अपने कपड़े धोते हैं. अपने कपड़ों को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लिया है, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण होने पर परिवार के अन्य लोगों में ना फैल सके.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पुलिसकर्मियों ने कहा कि तमाम दिक्कत होने के बाद भी वो अपनी ड्यूटी बेहतर तरह से करने की कोशिश कर रहे हैं और अंतिम समय तक पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करेंगे. इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत हो, वो डरेंगे नहीं. ऐसे में सभी पुलिसकर्मी आम लोगों से अपील करते हुए दिखाई दिए.

इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने बड़े भावुक अंदाज में कहा कि आम जनता घर में रहे, पुलिसकर्मी उनके लिए हमेशा ड्यूटी पर तैनात हैं. किसी भी तरह की परेशानी में पुलिस कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं. ऐसे में बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों से अपील है कि वो अपने घर पर ही रहे. आम जनता की तरफ से लगातार पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रशासन के पास संसाधन की कमी होते हुए भी पुलिसकर्मी लगातार संक्रमण के साथ लोगों से भी जूझते नजर आ रहे हैं.

अलवर. देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी आए दिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इस मुश्किल दौर में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से सीधी जंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने देश के सच्चे सिपाही पुलिस कर्मियों से बातचीत की व उनके हालात जाने. लॉकडाउन की स्थिति में जब पूरा देश बंद है, ऐसे में वो ड्यूटी कर रहे हैं व संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर कैसे खुद को और पूरे परिवार को बचा रहे हैं. पुलिसकर्मी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब भी वो ड्यूटी के लिए निकलते हैं, उनके परिजनों को चिंता होती है. उनके परिजन हमेशा डर के साए में रहते हैं.

रीयल हीरो

यह भी पढ़ें- जयपुर: SMS Medical College की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी मिला Corona Positive

ड्यूटी के दौरान परिवार वाले बार- बार फोन कर सावधान रहकर ध्यान रखने को बोलते हैं. वो भी अपने परिजनों से दूर रहते हैं. घर के अलग कमरे में लॉकडाउन के दौरान अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अपने घर का सामान व चीजें परिवार के अन्य लोगों से अलग कर ली है. प्रतिदिन ड्यूटी से लौटने के बाद घर पर नहाते हैं व अपने कपड़े धोते हैं. अपने कपड़ों को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लिया है, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण होने पर परिवार के अन्य लोगों में ना फैल सके.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पुलिसकर्मियों ने कहा कि तमाम दिक्कत होने के बाद भी वो अपनी ड्यूटी बेहतर तरह से करने की कोशिश कर रहे हैं और अंतिम समय तक पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करेंगे. इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत हो, वो डरेंगे नहीं. ऐसे में सभी पुलिसकर्मी आम लोगों से अपील करते हुए दिखाई दिए.

इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने बड़े भावुक अंदाज में कहा कि आम जनता घर में रहे, पुलिसकर्मी उनके लिए हमेशा ड्यूटी पर तैनात हैं. किसी भी तरह की परेशानी में पुलिस कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं. ऐसे में बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों से अपील है कि वो अपने घर पर ही रहे. आम जनता की तरफ से लगातार पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रशासन के पास संसाधन की कमी होते हुए भी पुलिसकर्मी लगातार संक्रमण के साथ लोगों से भी जूझते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.