बहरोड़ (अलवर). मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान के मामले में गठित SIT टीम अलवर के बहरोड़ पहुंची. एडीजे कोर्ट के द्वारा 6 आरोपियों को बरी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पहलू मामले की दोबारा से SIT के जरिये जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया था.
बुधवार को एसआईटी की टीम डीआईजी नितिन डीप ब्लग्गन, एसपी सीआईडी समीर कुमार सिंह और एएसपी समीर दुबे दोपहर बाद बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे ओर मामले की जांच शुरू कर दी. एसआईटी की टीम ने पहलू खान केस की फ़ाइल को बहरोड़ पुलिस से लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है. इस मामले का सुपरविजन एडीजी क्राइम बीएल सोनी कर रहे है.
यह भी पढ़ें- पायलट का संगठन को मजबूत बनाने पर जोर, CM गहलोत से इशारों-इशारों में कह दी ये बात
एसआईटी की टीम बहरोड़ में घटना स्थल का दौरा करेगी, जहां पहलू खान की भीड़ के द्वारा पिटाई की गई थी. इसके बाद बहरोड़ के कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ओर बहरोड़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के भी बयान दर्ज करेगी. गौरतलब है कि अलवर एडीजे कोर्ट नम्बर एक अदालत ने साक्ष्य के आभाव में इस मामले 6 आरोपियों को बरी कर दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पहलू मामले की दोबारा से SIT के जरिये जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया था.