अलवर. शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर पहाड़ों पर बाला किला स्थित है. ये किला अपने आप में अनोखा किला है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक अलवर आते हैं. अलवर आने वाले पर्यटक अब पूरे शहर के साथ सेल्फी ले सकेंगे. उसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से बाला किला क्षेत्र में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा. हालांकि इसके लिए वन विभाग की अनुमति आवश्यक है. अनुमति के लिए पर्यटन विभाग ने वन विभाग को पत्र भेजा हुआ है.
पर्यटन विभाग की मानें, तो सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए बजट मिल चुका है. जल्द ही अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. सेल्फी प्वाइंट बनने से इस जगह का अलग ही महत्व हो जाएगा. अलवर शहर की आबादी करीब पांच लाख है. ऐसे में बाला किला से शहर का नजारा बड़ा ही खूबसूरत नजर आता है. अभी बाला किले के पास एक प्वाइंट बना हुआ है, जहां तोप रखी हुई है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ के एक घर में परिवार के 4 सदस्यों के मिले शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं शहर का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है. लेकिन वहां पहुंचने में लोगों को खासी परेशानी होती है. साथ ही उस जगह की हालत खस्ता है. ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यही वजह है कि पर्यटन विभाग की तरफ से यह पूरा एरिया डिवेलप किया जाएगा.