अलवर. अलवर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. खुलेआम अपने गलत मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार देर रात अलवर के तिजारा फाटक ओवर ब्रिज के पास एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ (SBI ATM Loot In Alwar ) कर ले गए. एटीएम मशीन में 25 लाख 83 हजार रुपए कैश थे. वहीं लुटेरों ने BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को भी उखाड़ने की कोशिश की जिसमें असफल रहे.
एसबीआई की वारदात को जब अंजाम दिया गया उस वक्त रात के समय एटीएम में कोई गार्ड नहीं था. बदमाश एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए. सुबह लोगों ने मामले की सूचना पुलिस बैंक कर्मियों को दी. एटीएम मशीन की देखरेख की जिम्मेदारी टीएसआई कंपनी की है. सूचना पर कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि बदमाश गाड़ी की मदद से एटीएम को उखाड़ कर ले गए हैं.
इसके अलावा अलवर के मालवीय नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश सफल नहीं हो (Attempt to take away Bank Of Baroda failed) पाए. इस दौरान उन्होंने एटीएम का गेट तोड़ दिया. सुबह मामले की सूचना स्थानीय लोगों को मिली लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया.
लोगों का आरोप है इलाके में पुलिस की गश्त की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे आए दिन बदमाश घटनाओं को अंजाम देते हैं. चौराहे पर युवाओं का जमावड़ा रहता है. पार्कों में लोग शराब पीते हैं. प्रतिदिन मारपीट की घटना होती है. शिकायत है कि कई बार पुलिस को अवगत कराने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसी वारदातों का सिलसिला जारी है.
दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा के आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है.इसके अलावा लोगों से पूछताछ की जा रही है.