अलवर. शहर में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को नगर परिषद की दमकल टीम द्वारा विभिन्न छोटे-बड़े सभी पार्को में छिड़काव किया गया.
पुराना सूचना केंद्र पार्क, कंपनी बाग के शहीदी स्मारक पार्क, नेहरू गार्डन, सहित सभी छोटे-बड़े पार्कों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया है.
फायरमैन विष्णु कुमार ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार परिषद द्वारा अब कॉलोनियों सहित अन्य छोटे-बड़े पार्को को सैनिटाइज किया जा रहा है.
पढ़ें: अलवर में 11 नए पॉजिटिव केस आए सामने, प्रशासन की परेशानी बढ़ी
फायरमैन ने बताया कि जहां ज्यादा लोगों का आवागमन रहता है उन क्षेत्रों में ज्यादा छिड़काव किया जा रहा है. क्योंकि ऐसी जगहों पर संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है.