अलवर. बच्चों में होने वाले कुपोषण को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग की तरफ से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक कुपोषण माह मनाया जा रहा है. जिसके लिए अलवर के स्वरुप विलास होटल में सोमवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में महिलाओं ने घर में बनाए हुए समानों की प्रदर्शनी भी लगाई.
इस मौके पर रोटरी क्लब की तरफ से महिलाओं और बच्चों को फल, खाद्य सामग्री वितरित की गई. इस मौके पर रोटरी क्लब ने कुपोषण से बचने के लिए लोगों को जागरुक भी किया.
कार्यक्रम में एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, जिला प्रमुख रेखा राजू यादव और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओपी मीणा भी मौजूद रहे.
पढ़ें. 'पपला गुर्जर' मामले में अब तक 20 बदमाश गिरफ्तार, 7 पर 50-50 हजार का इनाम घोषित
आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि देशभर में कुपोषण दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अलवर में भी लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रसूता और नवजात बच्चे कुपोषण का शिकार जल्दी होते हैं. इसलिए उनको खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस मौके पर आंगनवाड़ी सहायिका और एएनएम मौजूद रहे.
इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर बच्चों का जन्मोत्सव कार्यक्रम बनाया. उसके बाद महिला बाल विकास के अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता के करके चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कुपोषण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कुपोषण अन्य देशों की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में सरकार की ओर से लगातार कुपोषण को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.