बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ मिड-वे को दोबारा से शुरू करने को लेकर राजस्थान रोडवेज और आरटीडीसी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मिड-वे पर वाहनों के आवागमन, रुकने, यात्रियों के खाने-पीने, साफ-सफाई और मरम्मत सहित अन्य कार्यों को लेकर मिड-वे को दोबारा से शुरू करने में क्या-क्या संसाधन चहिए, इसको लेकर निरीक्षण किया.
आरटीडीसी और राजस्थान रोडवेज के अधिकारी पंकज कपूर ने बताया कि राज्य सरकार और विभाग मिड-वे को दोबारा से शुरू करने को लेकर कार्य कर रहा है. ऐसे में दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने यहां पर निरीक्षण किया है. बहरोड़ मिड-वे दिल्ली और जयपुर के बीच में स्थित होने के साथ ही देश व राज्य की राजधानी के बीच की जगह होने के कारण सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में वर्तमान में राजस्थान रोडवेज की डीलक्स और वोल्वो बसें निजी होटलों में ठहरती हैं, जिससे यात्रियों के साथ होटल संचालक मनमानी करते हैं.
मिड-वे को दोबारा से शुरू होने से यात्रियों को अनेक सुविधा मिल सकेगी. वहीं राजस्थान आने वाले पर्यटक भी अब मिड-वे में खाना खा सकेंगे. दिल्ली-जयपुर सड़क मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की डीलक्स और वोल्वो की करीब 50 बसें चलती हैं. जो कि वर्तमान में निजी होटलों में पर्यटकों को लेकर जाती हैं. ऐसे में मिड-वे के शुरू होने से बसे निजी होटलों में न रुककर मिड-वे पर ही रुकेंगी, जिसके लिए आरटीडीसी के अधिकारियों ने मिड-वे परिसर का निरीक्षण कर यहां पर होने वाले कार्यों पर कितना रुपया खर्च होगा. इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे.
बनेगा चार्जिंग स्टेशन
राजस्थान रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि मिड-वे को आने वाले समय को ध्यान में रखकर डेवलप किया जाएगा. ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली-जयपुर मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसे भी दौड़ने लगेंगी. इसके लिए अन्य जगह पर चार्जिंग स्टेशन नहीं बना सकते हैं. ऐसे में मिड-वे पर ही बसों को चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाया जाएगा.
अब लोगों को राजस्थान रोडवेज में सफर करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि मिड-वे में ही टिकट खिड़की विकसित की जाएगी, जिससे दिल्ली-जयपुर और अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्री यही से अपनी टिकट ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: बहरोड़ में मिले 20 मृत कौए, जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए सैंपल
दिल्ली-जयपुर से आने वाली बसों का मिड-वे पर बसों के आगमन के लिए दो मुख्य गेट बनाएं जाएंगे, जिनमें बसों का आगमन और निकासी होगी. वहीं मिड-वे के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग और एनएचएआई को पत्र लिखा गया है. बहरोड़ स्थित मिड-वे को दोबारा से शुरू करने के लिए गुरुवार को रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी, जिसमें मिड-वे को दोबारा शुरू करने के लिए कितने स्टॉफ की जरूरत है. कौन से कार्य करवाए जाएंगे. वहीं मिड-वे के एक माह बाद दोबारा से बसों के ठहराव होने की उम्मीद है.
इस दौरान बुधवार को रोडवेज और आरटीडीसी के अधिकारियों ने मिड-वे पर करीब चार घंटे रहकर समस्त परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान राजस्थान रोडवेज के कार्यकारी प्रबंधक संचालन अधिकारी पंकज कपूर, कोटपूतली आगार के मुख्य प्रबंधक पवन सैनी, अमितेश यादव डीलक्स प्रबंधक, जगजीत सिंह प्रबंधक यातायात डीलक्स, शिव कुमार शर्मा मुख्य प्रबन्धक आगार, सचिन यादव मुख्य प्रबंधक डीलक्स, मनोज यादव रुट इंचार्ज, तन्नू खंडेलवाल सिविल शाखा मुख्यालय जयपुर और आरटीडीसी के तेज सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.