बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर नीमराणा के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Alwar) हो गया. हाईवे पर राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर (Rajasthan roadways bus and truck collide) हो गई और दोनों वाहन पलट गई. हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है.
नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि रविवार देर रात फोन के जरिए सूचना मिली की नीमराणा के हीरो चौक के पास राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर (Rajasthan roadways bus and truck collide) हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. प्रेम प्रकाश ने बताया कि हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है. वहीं, करीब 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- Road Accident In Dholpur: टैंकर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि बस दिल्ली से अजमेर जा रही थी. इसी बीच नीमराणा के पास यह हादसा हुआ और बस पलट गई. प्रेम प्रकाश ने बताया कि कुछ घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. वहीं, सभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.