ETV Bharat / city

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- 25 जुलाई को रैली होगी, मैं FIR से नहीं डरता - Alwar Police

अलवर पुलिस (Alwar Police) ने ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) के खिलाफ FIR दर्ज कर शांति भंग करने और माहौल खराब करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में मामला पेश किया है. इस पर आहूजा ने कहा कि वो किसी FIR से नहीं डरते हैं.

Alwar Police,  gyandev ahuja latest news
मैं FIR से नहीं डरता
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 11:01 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ में 29 जून को एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में दो दिन बाद रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने विवादित बयान दिया था. मामले में अलवर पुलिस (Alwar Police) ने प्रसंज्ञान लेते हुए ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) के खिलाफ FIR दर्ज कर शांति भंग करने और माहौल खराब करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में मामला पेश किया है. इस पर आहूजा ने कहा कि वो किसी FIR से नहीं डरते हैं.

पढ़ें- अलवर में Crime और Hate Speech पर पुलिस सख्त, इस नेता के खिलाफ लिया प्रसंज्ञान

मैं FIR से नहीं डरता

आहूजा ने कहा कि उनके ऊपर न किसी महिला का आरोप है और न ही किसी पैसे का आरोप है, वो बचपन से ऐसे केस देखते आ रहे हैं. जिंदगी भर किराए के मकान में रहे हैं. उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि अलवर के मेवात को हरियाणा का मेवात नहीं बनने देंगे.

25 जुलाई को रैली होगी

25 जुलाई को रैली होगी

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि 25 जुलाई को होने वाली रैली अपने निश्चित समय पर होगी और यह रैली यादगार रहेगी. उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा हिंदू देवी देवताओं ने अपने हाथों में हथियार ले रखे हैं, लेकिन उनके अनुयाई अब हथियारों से दूर हो गए हैं. आहूजा ने जाति विशेष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर जिले में हाल ही में तीन दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं.

जिले को बदनाम किया जा रहा

उन्होंने कहा कि जाति विशेष के लोगों की ओर से जिले को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. टटलूबाजी, OLX पर ठगी, खाद्य पदार्थों में मिलावट, वाहन चोरी, लूटपाट सभी तरह की घटनाएं कर रहे हैं. अलवर को हरियाणा के मेवात जैसा नहीं बनने देंगे. राजस्थान का हिंदू जितना शांत है उतना ही जागरूक है. गलत लोगों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा. आहूजा ने धर्मगुरुओं से कहा कि समाज के लोगों को जागरूक करें.

पढ़ें- अलवर गैंगरेप और सियासत : ज्ञानदेव आहूजा 200 समर्थकों के साथ पहुंचे पीड़िता के घर...25 जुलाई को रैली की घोषणा

सीएम गहलोत पर लगाया गंभीर आरोप

ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा की गहलोत सरकार प्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण कर रही है. समुदाय विशेष के वोट बैंक के लिए सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है और इन लोगों का साथ सरकार दे रही है.

अलवर. जिले के रामगढ़ में 29 जून को एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में दो दिन बाद रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने विवादित बयान दिया था. मामले में अलवर पुलिस (Alwar Police) ने प्रसंज्ञान लेते हुए ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) के खिलाफ FIR दर्ज कर शांति भंग करने और माहौल खराब करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में मामला पेश किया है. इस पर आहूजा ने कहा कि वो किसी FIR से नहीं डरते हैं.

पढ़ें- अलवर में Crime और Hate Speech पर पुलिस सख्त, इस नेता के खिलाफ लिया प्रसंज्ञान

मैं FIR से नहीं डरता

आहूजा ने कहा कि उनके ऊपर न किसी महिला का आरोप है और न ही किसी पैसे का आरोप है, वो बचपन से ऐसे केस देखते आ रहे हैं. जिंदगी भर किराए के मकान में रहे हैं. उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि अलवर के मेवात को हरियाणा का मेवात नहीं बनने देंगे.

25 जुलाई को रैली होगी

25 जुलाई को रैली होगी

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि 25 जुलाई को होने वाली रैली अपने निश्चित समय पर होगी और यह रैली यादगार रहेगी. उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा हिंदू देवी देवताओं ने अपने हाथों में हथियार ले रखे हैं, लेकिन उनके अनुयाई अब हथियारों से दूर हो गए हैं. आहूजा ने जाति विशेष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर जिले में हाल ही में तीन दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं.

जिले को बदनाम किया जा रहा

उन्होंने कहा कि जाति विशेष के लोगों की ओर से जिले को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. टटलूबाजी, OLX पर ठगी, खाद्य पदार्थों में मिलावट, वाहन चोरी, लूटपाट सभी तरह की घटनाएं कर रहे हैं. अलवर को हरियाणा के मेवात जैसा नहीं बनने देंगे. राजस्थान का हिंदू जितना शांत है उतना ही जागरूक है. गलत लोगों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा. आहूजा ने धर्मगुरुओं से कहा कि समाज के लोगों को जागरूक करें.

पढ़ें- अलवर गैंगरेप और सियासत : ज्ञानदेव आहूजा 200 समर्थकों के साथ पहुंचे पीड़िता के घर...25 जुलाई को रैली की घोषणा

सीएम गहलोत पर लगाया गंभीर आरोप

ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा की गहलोत सरकार प्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण कर रही है. समुदाय विशेष के वोट बैंक के लिए सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है और इन लोगों का साथ सरकार दे रही है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.