ETV Bharat / city

हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठे, दिल्ली जयपुर रेल मार्ग कई घंटे ठप - अलवर किसानों का प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से तीनों कृषि कानून वापस लेने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार को रेल रोकने का आह्वान किया गया. अलवर के अजरका स्टेशन पर हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठ गए. दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर कई घंटे यातायात पूरी तरह ठप रहा.

alwar news, Rail stop movement
हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठे
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:05 PM IST

अलवर. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से तीनों कृषि कानून वापस लेने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार को रेल रोकने का आह्वान किया गया. अलवर के अजरका स्टेशन पर हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठ गए. दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर कई घंटे यातायात पूरी तरह ठप रहा. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई. हालांकि किसानों ने कहा जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.

हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठे

अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा सीमा हजारों की संख्या में किसान 2 माह से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन जारी है. अलवर में राजस्थान हरियाणा केरल असम पश्चिम बंगाल सहित देशभर से आए किसान नई कृषि कानून पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. किसान ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं देती अपना विरोध जारी रखेंगा. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों का तैयारी देख रही है, लेकिन किसान की ताकत दिनोंदिन मजबूत हो रही है. किसान के साथ आज पूरा देश खड़ा हुआ है. इसलिए किसान दिनोंदिन मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ते हुए आगे आकर इस कानून को वापस लेना चाहिए.

किसानों ने बजाया ढोल, नाच कर जताया विरोध

सुबह 11 बजे से लगातार किसानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. शुरुआत में 10 से 15 किसान अजरका स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन उसके बाद देखते देखते हजारों की संख्या में किसान रेलवे ट्रैक पर जुट गए. किसानों ने अलग अंदाज में नाच गाकर सरकार का विरोध किया. तीनों नए कृषि कानून वापस लेने के बाद इस दौरान किसानों का उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- राजे को सर्वमान्य नेता बताने वाले कालीचरण सराफ ने अब साधी चुप्पी, नहीं दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब

गांव की सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा सीमा से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर से मुंडावर स्थित अजरखा स्टेशन पर पहुंचे. उसके बाद रेलवे ट्रैक को अपने कब्जे में लिया. रेलवे ट्रैक पर फर्श मिठाई और किसानों ने 4 घंटे रेलवे ट्रैक पर धरना दिया. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान अलवर में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता नजर आए. कांग्रेस की तरफ से किसानों को समर्थन दिया गया है. किसानों ने कहा पूरा देश उनके साथ है. कांग्रेस के नेता कई जगहों पर अगुवाई करते हुए भी दिखाई दिए.

अलवर. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से तीनों कृषि कानून वापस लेने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार को रेल रोकने का आह्वान किया गया. अलवर के अजरका स्टेशन पर हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठ गए. दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर कई घंटे यातायात पूरी तरह ठप रहा. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई. हालांकि किसानों ने कहा जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.

हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठे

अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा सीमा हजारों की संख्या में किसान 2 माह से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन जारी है. अलवर में राजस्थान हरियाणा केरल असम पश्चिम बंगाल सहित देशभर से आए किसान नई कृषि कानून पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. किसान ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं देती अपना विरोध जारी रखेंगा. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों का तैयारी देख रही है, लेकिन किसान की ताकत दिनोंदिन मजबूत हो रही है. किसान के साथ आज पूरा देश खड़ा हुआ है. इसलिए किसान दिनोंदिन मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ते हुए आगे आकर इस कानून को वापस लेना चाहिए.

किसानों ने बजाया ढोल, नाच कर जताया विरोध

सुबह 11 बजे से लगातार किसानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. शुरुआत में 10 से 15 किसान अजरका स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन उसके बाद देखते देखते हजारों की संख्या में किसान रेलवे ट्रैक पर जुट गए. किसानों ने अलग अंदाज में नाच गाकर सरकार का विरोध किया. तीनों नए कृषि कानून वापस लेने के बाद इस दौरान किसानों का उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- राजे को सर्वमान्य नेता बताने वाले कालीचरण सराफ ने अब साधी चुप्पी, नहीं दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब

गांव की सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा सीमा से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर से मुंडावर स्थित अजरखा स्टेशन पर पहुंचे. उसके बाद रेलवे ट्रैक को अपने कब्जे में लिया. रेलवे ट्रैक पर फर्श मिठाई और किसानों ने 4 घंटे रेलवे ट्रैक पर धरना दिया. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान अलवर में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता नजर आए. कांग्रेस की तरफ से किसानों को समर्थन दिया गया है. किसानों ने कहा पूरा देश उनके साथ है. कांग्रेस के नेता कई जगहों पर अगुवाई करते हुए भी दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.