अलवर. रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. पहले दौर में 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है. इसमें अलवर रूट पर भी 2 ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही अलवर में रेलवे ने आरक्षण केंद्र लोगों के लिए खोल दिया है. आरक्षण केंद्र पर आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा यहां आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था है.
पढ़ें: ईद की खुशियों से पहले घर में पसरा मातम, एक ही परिवार के 4 लोगों ने सड़क हादसे में गंवाई जान
अलवर के रेल आरक्षण केंद्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कुछ लोग टिकट कैंसिल करवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. लोगों के पास टिकट रखे हुए थे. आरक्षण केंद्र शुरू होने के बाद लोग अब अपना टिकट भी कैंसिल कराने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा जो लोग फंसे हुए हैं या जिन लोगों को जरूरी कार्य के लिए कहीं जाना है, वो यहां रेल आरक्षण के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने कहा कि ट्रेनें शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. किसी भी तरह की परेशानी होने पर व्यक्ति अब आवाजाही कर सकता है.
पढ़ें: जयपुर: राजस्थान रोडवेज ने चलाई 319 श्रमिक स्पेशल बसें, अब तक 10 हजार से ज्यादा श्रमिकों को पहुंचाया घर
गौरतलब है कि ए श्रेणी के अलवर जंक्शन से हर दिन 80 से अधिक ट्रेनें संचालित होती रही हैं. इनमें 30 से 35 हजार यात्री सफर करते हैं. लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरीके से ठप हो गया था. 2 महीने से अधिक समय तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा. इस दौरान रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. लेकिन, अब रेलवे देश के विभिन्न रूटों पर 200 ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. इसमें अलवर रूट की भी दो ट्रेनें शामिल हैं. दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.