अलवर. शहर के महल चौक में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. इसमें पंजाबी और सूफी सिंगर जसबीर जस्सी ने सभी को अपनी पेशकश से मंत्र मुक्त कर दिया. रविवार देर रात तक चले इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर आनंद लिया. गानों पर कभी लोग थिरकते नजर आए, तो कभी ताली की गड़गड़ाहट सुनाई दी.
कार्यक्रम की शुरुआत जस्सी ने गुरुवाणी से की. उसके बाद सूफी गाया और पंजाबी गाने पेश किए. जसवीर के गाने छाप तिलक सब, बुल्ले शाह ने सौदा किया था, पिया रे पिया रे सहित राजस्थानी गीत निमुडा-निमुडा पेश किया. लोगों ने सबसे ज्यादा उनके गीतों को पसंद किया.
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी जसवीर के गानों पर नाचते हुए दिखाई दिए. कार्यक्रम में पर्यटन और प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जस्सी बीच-बीच में लोगों को हंसाते हुए भी दिखाई दिए. अलवर जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी उन्होंने जमकर चुटकी ली.
पढ़ेंः थिएटर फेस्ट जयरंगम फेस्टिवल 2019 में 'द लीजेंड ऑफ राम' ने किया मंत्रमुग्ध
इस मौके पर अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक, यूआईटी सचिव कानाराम मीणा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. लोगों ने कहा कि पहली बार अलवर की मदद से उत्सव में लोगों की भागीदारी बढ़ी है. इसी तरह से होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से मत्स्य उत्सव को खास बनाया जा सकता है.