अलवर. हरियाणा सीमा पर किसान आंदोलन चल रहा है. राजस्थान के किसान आंदोलन में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. दिल्ली कुछ में दो लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है. ऐसे में हनुमान बेनीवाल ने अलवर जयपुर सीकर झुंझुनू और आसपास के जिलों में लोगों से जनसंपर्क किया. बड़ी संख्या में अपने वाहनों से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की.
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की प्रदेश हो या केंद्र दोनों ही जगहों पर दोनों पार्टियों के नेता सांठ-गांठ करके चल रहे हैं. प्रदेश में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे आपसी सांठ-गांठ करते हुए प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं. अगर उनकी सरकार बनी तो दोनों को एक ही चीज में बंद कर देंगे. वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी केंद्र सरकार के विरोध में काम करते हैं. लेकिन, राहुल गांधी अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा को बचाने के लिए ईडी सहित अन्य एजेंसियों को काम में नहीं लेने की मांग करते हैं.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रुपये प्रतिमाह
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा खजाना खाली होने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की बात मानते हुए इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. ऐसा करने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने साल तक देश को लूटा है. इसलिए देश की जनता ने बदलाव किया और नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर आई. अगर वो भी ऐसा करेंगे तो वो दिन दूर नहीं, जब फिर एक बार बड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि किसानों से मुकाबला करके कोई नहीं जीत सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कूच का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. पूरे देश की निगाहें राजस्थान पर टिकी हुई है. शाहजहांपुर बॉर्डर पर कुंभ जैसे हालात रहेंगे.