अलवर. जिले में विमंदित बालिका प्रकरण में बनी संघर्ष समिति की ओर से लगातार सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन (protest For Alwar Mentally retarded girl case)किया जा रहा है. संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अलवर बंद कराया. कैंडल मार्च भी निकाला लेकिन अभी सरकार की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बालिका के साथ गलत हुआ है. उसको न्याय दिलवाने के लिए अंतिम समय तक लड़ाई लड़ेंगे. प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के मंत्रियों व प्रतिनिधियों से मिलने का समय मांगा गया है. अगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे.
पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः महिलाओं ने चूड़ियां हाथ में लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
संघर्ष समिति के अध्यक्ष पप्पू सैनी ने कहा की बहन बेटियों के साथ गलत नहीं होने देंगे. ऐसी घटनाओं को करने वाले लोगों को फांसी पर चढ़ा देंगे या खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. अलवर जिले के हालात ज्यादा खराब हैं.
धरने के स्थान में होगा बदलावः संघर्ष समिति की तरफ से अलवर शहर के बीचों बीच बाजार में होप सर्कस पर बीते कुछ दिनों से धरना दिया जा रहा है. इस धरना स्थल में बदलाव होगा. संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस रास्ते से सरकार के नुमाइंदे गुजरते हैं. उस रास्तों पर धरना दिया जाएगा.
पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: घटना के विरोध में अलवर बंद, लोग खुद कर रहे हैं समर्थन
प्रशासनिक अधिकारियों पर उठाए सवालः संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अलवर में प्रशासनिक अधिकारियों पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. सरकार को तुरंत प्रभाव से जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को हटाना चाहिए.