भिवाड़ी (अलवर). शहर में शनिवार प्रदूषण के बादल छाए रहे. दिन में गाड़ियां लाइट जलाकर चलती हुई नजर आई. वहीं लोग लगभग मास्क पहनकर अपने आप को बचाते हुए दिखाई दिए. जिस तरीके से अत्यधिक धुआं जैसा माहौल फैला हुआ है.
यह प्रदूषण दिन ढ़लते-ढ़लते पूरे शहर पर एक चादर नुमा स्थिति में फैल गया. जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता सताने लगी है. लोगों को आंखों में जलन, जी मिचलाना और सर दर्द जैसी बीमारियां महसूस होने लगी है. पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है. वहीं आज यह असर भिवाड़ी में भी देखने को मिला.
पढ़ें- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई
गौरतलब है कि तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, ईट भट्ठा और अत्यधिक धुआं उगलने वाली इकाइयों को बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. लोगों का कहना है कि इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं. औलोगों में यह लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है.