अलवर. जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. पहला चरण संपन्न हो चुका है. पहले चरण में नीमराणा और लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में मतदान हुआ. दूसरा चरण 3 अक्टूबर को होगा, इसमें बानसूर और उमरैण क्षेत्र की पंचायत समितियों में सरपंच व पंच के लिए वोट डाले जाएंगे.
शुक्रवार को अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से 305 मतदान दल रवाना किए गए. मतदान दलों को मतदान सामग्री इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित जरूरी सामान दिए गए. इसके तहत बानसूर के 135 व उमरैण के 170 मतदान दल रवाना हुए. बानसूर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में 29 सरपंच व उपसरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे.
इसके अलावा 307 वार्ड पंचों का चुनाव 135 मतदान केंद्रों पर होगा. इसमें 1 लाख 1968 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 54 हजार 412 पुरुष व 47 हजार 550 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह से उमरैण पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे. उमरैण क्षेत्र में 339 वार्ड पंच चुनाव मैदान में हैं. उमरैण पंचायत समिति में 170 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 1 लाख 17 हजार 581 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 62 हजार 151 पुरुष व 55 हजार 430 महिलाएं शामिल हैं.
मतदान दल के साथ पुलिस कर्मियों को भी रवाना किया गया. अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में बड़ी संख्या में वाहन खड़े हुए नजर आए, जिनको बारी-बारी से मतदान के लिए भेजा गया. जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए रिजर्व पार्टी की व्यवस्था भी की गई है.