अलवर. जिले के बालेटा गांव में बीते दिनों जाति विशेष के लोगों की ओर से खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों पर जानलेवा हमला किया गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसके दो बेटों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. भाजपा कांग्रेस एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ मुस्लिम संगठनों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस मामले में मुस्लिम अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की गई.
अलवर मालाखेड़ा के बालेटा गांव में खेत में काम कर रहे धर्म सिंह और उसके तीन बेटों पर जाति विशेष के लोगों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया था. इस मामले में धर्म सिंह की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई थी.
बता दें कि अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. हिंदू संगठनों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. तो वहीं, भाजपा के विधायक और सांसद पीड़ित के घर पहुंचे और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि पुलिस ने तुरंत इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, भाजपा की तरफ से इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर कांग्रेस की तरफ से भी लगातार भाजपा को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली गुरुवार को पीड़िता के घर पहुंचे और इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने और न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- अलवर में महिला ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
दूसरी तरफ मुस्लिम समाज की तरफ से कुछ संगठनों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान मुस्लिम समाज के नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की. जबकि निर्दोष अधिकारियों को बचाने की मांग रखी.
उन्होंने कहा कि लगातार कुछ नेता अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अधिकारी खान से डरे हुए हैं. जबकि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, लेकिन इस पूरे मामले से अधिकारियों को दूर रखने की आवश्यकता है. मुस्लिम समाज के नेताओं ने कहा कि लगातार इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार होने के बाद भी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है. जो पूरी तरह से गलत है.
अलवर में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के विरोध में हुआ प्रदर्शन
अलवर में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम के विरोध में कांग्रेस की तरफ से अलवर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. कांग्रेस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. डीजल और पेट्रोल के दामों का प्रभाव सभी चीजों के भाव पर पड़ता है. देश की जीडीपी लगातार गिर रही है और महंगाई बढ़ रही है.
देश में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम के विरोध में अलवर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
पढ़ें- बैंक में साढ़े 6 करोड़ के गबन का मामला, उप प्रबंधक व सहायक कैशियर गिरफ्तार
इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कोरोना कॉल में देश के हालात खराब हैं. लोगों के काम धंधे बंद हो रहे हैं और व्यापारी परेशान है. इन सबके बाद भी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे बढ़ा रही है. 9 माह के कोरोना काल के दौरान करीब 14 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए. बीते और 9 माह में 16 रुपए डीजल और 14 रुपए पेट्रोल मंहगा हुआ है. ऐसे में महंगाई लगातार बढ़ रही है. दाम का प्रभाव सभी पर पड़ता है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा होता है और ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ने से खाद्य पदार्थ और जरूरत की सभी चीजें महंगी होती है. ऐसे में सरकार को सबसे पहले पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए. जिससे आम आदमी को राहत मिल सके.