अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजरे के खेत में मृत अवस्था में मिला बुजुर्ग के मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपी उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिक को निरुद्ध किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका चाचा जमीनी विवाद और पारिवारिक विवाद को लेकर उन्हें परेशान करता था. इसलिए उसको बाजरे के खेत में ले जाकर दारू पिलाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
सदर थाना अधिकारी रामनिवास ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि हाजीपुर डडीकर में एक बुजुर्ग की लाश बाजरे के खेत में पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां मृतक का शव बाजरे के खेत में पड़ा हुआ था और उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ेंः अलवर: दूध लेने जा रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी
इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई. टीमों की ओर से अनुसंधान और गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की. तब जाकर हत्या के आरोपी भतीजा सोनपाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया और उसके साथ हत्या में शामिल एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया.
पढ़ेंः अलवर: विवाहिता की मौत का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी पति गिरफ्तार
आरोपी सोनपाल उर्फ सोनू ने पूछताछ करने पर बताया कि उसका चाचा पलटू राम ने गांव की उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है और दादागिरी करता है. इसी कारण चाचा से हमारा कई महीनों से पारिवारिक विवाद भी चल रहा है. इसलिए मैंने और हमारे पड़ोस के ही रहने वाले एक नाबालिग लड़के के साथ उसको मारने की योजना बनाई थी.