ETV Bharat / city

नकली सोने की ईंट बेचने वाले चार ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नकली सोने की ईंट

ठगी के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम है. अलवर पुलिस की तरफ से ठगी की घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी आए दिन ठगी की घटनाएं सामने आती हैं. पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

sold fake gold bricks  rajasthan latest news  अलवर की ताजा खबर  राजस्थान की ताजा खबरें  अलवर में ठगी  thugi in alwar  सोने की ईंट
चार ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:44 PM IST

अलवर. एनईबी थाना पुलिस को सोमवार सुबह भरतपुर से अलवर नकली सोने की ईंट बेचने के लिए आने वाले एक गैंग की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ठगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा, चारों शातिर ठग हैं और कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े हुए हमले के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ निवासी हकमुद्दीन, भरतपुर निवासी शौकीन, भरतपुर निवासी आमिर और 28 वर्षीय बीना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, चारों लोग बड़े ही शातिर ठग हैं. पुलिस को सूचना मिली, भरतपुर से चार ठगों के अलवर सोने की नकली ईंट बेचने के लिए आने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके चारों को गिरफ्तार किया. यह महिला को अपने साथ रखते थे, ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस उनको न रोके. इसके अलावा जिस व्यक्ति को वह लोग ठगने जा रहे हैं. अगर वह किसी भी तरह की गड़बड़ी करता है. या इन लोगों की बात नहीं मानता है तो यह लोग उस व्यक्ति को महिला से दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे सकें.

डिप्टी एसपी, विकास सांगवान का बयान...

डिप्टी एसपी विकास सांगवान ने बताया, यह लोग बड़े ही शातिर ठग हैं. यह लोग बड़े ही शातिर तरह से ठगी की घटना को करते थे. अभी तक दर्जनों ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इन लोगों से कई बड़ी घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: युवक-युवती से लूट के मामले में फरार 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 4 चढ़े पुलिस के हत्थे

अलवर पुलिस ने कुछ दिन पहले ठगी के एक बड़े गैंग को गिरफ्तार किया था. यह गैंग ठगी का कॉल सेंटर चलाता था. पुलिस ने कहा, लगातार ठगी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में लोगों को भी थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. किसी के बहकावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचें.

अलवर. एनईबी थाना पुलिस को सोमवार सुबह भरतपुर से अलवर नकली सोने की ईंट बेचने के लिए आने वाले एक गैंग की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ठगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा, चारों शातिर ठग हैं और कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े हुए हमले के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ निवासी हकमुद्दीन, भरतपुर निवासी शौकीन, भरतपुर निवासी आमिर और 28 वर्षीय बीना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, चारों लोग बड़े ही शातिर ठग हैं. पुलिस को सूचना मिली, भरतपुर से चार ठगों के अलवर सोने की नकली ईंट बेचने के लिए आने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके चारों को गिरफ्तार किया. यह महिला को अपने साथ रखते थे, ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस उनको न रोके. इसके अलावा जिस व्यक्ति को वह लोग ठगने जा रहे हैं. अगर वह किसी भी तरह की गड़बड़ी करता है. या इन लोगों की बात नहीं मानता है तो यह लोग उस व्यक्ति को महिला से दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे सकें.

डिप्टी एसपी, विकास सांगवान का बयान...

डिप्टी एसपी विकास सांगवान ने बताया, यह लोग बड़े ही शातिर ठग हैं. यह लोग बड़े ही शातिर तरह से ठगी की घटना को करते थे. अभी तक दर्जनों ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इन लोगों से कई बड़ी घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: युवक-युवती से लूट के मामले में फरार 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 4 चढ़े पुलिस के हत्थे

अलवर पुलिस ने कुछ दिन पहले ठगी के एक बड़े गैंग को गिरफ्तार किया था. यह गैंग ठगी का कॉल सेंटर चलाता था. पुलिस ने कहा, लगातार ठगी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में लोगों को भी थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. किसी के बहकावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.