अलवर. शहर के वार्ड-46 के निवासी पानी की समस्या को लेकर पिछले कई महीनों से जूझ रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सोये हुए है. इसी समस्या को लेकर वार्डवासियों ने सोमवार को एनईबी थाने के सामने गुरुद्वारा मार्ग को जाम कर दिया. जिसके चलते वाहनों को आवाजाही में परेशानी हुई. कई वाहन चालकों को वापस लौटकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा. जाम की सूचना एनईबी थाने और जिला प्रशासन को दी गई. सूचना पर थाना पुलिस और जलदाय विभाग के एक्सईएन मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की.
वार्ड-46 की पार्षद शशि कला ने बताया, 'पिछले डेढ़ साल से वह वार्ड की पार्षद है, तब से वह लगातार पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग तो कभी प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं. लंबा समय गुजर जाने के बाद भी ना तो जलदाय विभाग व ना ही जिला प्रशासन ने लोगों की पानी की समस्या का निराकरण करने की सुध ली.'
उन्होंने बताया, 'करीब डेढ़ महीने से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जलदाय विभाग के अधिकारी जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण करने का कोरा आश्वासन देते हैं. जिला प्रशासन व जलदाय विभाग का ध्यान इस ओर जाए, इस संबंध में सोमवार को वार्ड 46 की महिलाओं व पुरुषों ने गुरुद्वारा रोड को जाम किया गया, ताकि प्रशासन व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर आएं और मौखिक रूप से पानी की समस्या को देखें और इसका निराकरण करें.'
वार्ड-46 के निवासी अशोक अग्रवाल ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या लंबे समय से है, जो कि गर्मियों में और अधिक हो जाती है. कई बार जलदाय विभाग के चक्कर काटे लेकिन अधिकारियों ने टैंकर भिजवाने तो कभी जल्द नई लाइन डालने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.