ETV Bharat / city

सरिस्का के गेस्ट हाउस में पैंथर : सरिस्का घूमने आए पर्यटक को गेस्ट हाउस की छत पर दिखा पैंथर, कैमरे में ली फोटो - Alwar latest news

सरिस्का के गेस्ट हाउस की छत पर पैंथर नजर आने का मामला मंगलवार शाम को सामने आया. सरिस्का में सफारी करके लौट रहे एक पर्यटक ने पैंथर को अपने कैमरे में कैद किया (Viral Video of panther in Alwar) व इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग के अधिकारी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक पैंथर वहां से जा चुका था. पर्यटक ने पैंथर की फोटो वन विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराई है.

Panther on the roof of Sariska guest house
सरिस्का के गेस्ट हाउस में पैंथर
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:42 PM IST

अलवर. सरिस्का में सफारी करने देशी विदेशी पर्यटक आते हैं. लेकिन सरिस्का के गेस्ट हाउस में पैंथर होने की खबर आम नहीं है. अलवर शहर में भी यूं तो कई बार पैंथर की मौजूदगी दर्ज हो चुकी है. आए दिन पैंथर के ग्रामीण क्षेत्र व आबादी क्षेत्र में आने की जानकारियां मिलती हैं. सरिस्का प्रशासन की टीम पैंथर का रेस्क्यू करके उसे जंगल में भी छोड़ देता है.

सरिस्का के जंगल में सरिस्का वन विभाग का ऑफिस है. जहां से सफारी स्टार्ट होती है. उसके पास वन विभाग का एक गेस्ट हाउस है. मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास गेस्ट हाउस की छत पर एक पैंथर बैठा हुआ दिखाई दिया. सरिस्का में शाम की सफारी करके वापस बाहर की तरफ आ रहे एक पर्यटक को पैंथर दिखा. पर्यटक ने अपने कैमरे से पैंथर की फोटो ली.

उसके बाद तुरंत इसकी जानकारी गाड़ी के चालक व गार्ड को दी. गार्ड की मदद से यह जानकारी वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गेस्ट हाउस पर पहुंचे. लेकिन उस दौरान पैंथर मौके से जा चुका था. हालांकि उसके बाद वन विभाग सरिस्का के कर्मचारियों ने आसपास क्षेत्र के जंगल में सर्च कार्यक्रम चलाया.

सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि जंगल क्षेत्र में पेंशन व अन्य जंगली जानवरों की मूवमेंट बनी रहती है. इसी बीच एक पैंथर मंगलवार को गेस्ट हाउस की छत पर पहुंच गया था. लेकिन कुछ ही देर में वापस हो जंगल की तरफ चला गया. इसके बारे में एक पर्यटक की मदद से सरिस्का प्रशासन को सूचना मिली.

अलवर. सरिस्का में सफारी करने देशी विदेशी पर्यटक आते हैं. लेकिन सरिस्का के गेस्ट हाउस में पैंथर होने की खबर आम नहीं है. अलवर शहर में भी यूं तो कई बार पैंथर की मौजूदगी दर्ज हो चुकी है. आए दिन पैंथर के ग्रामीण क्षेत्र व आबादी क्षेत्र में आने की जानकारियां मिलती हैं. सरिस्का प्रशासन की टीम पैंथर का रेस्क्यू करके उसे जंगल में भी छोड़ देता है.

सरिस्का के जंगल में सरिस्का वन विभाग का ऑफिस है. जहां से सफारी स्टार्ट होती है. उसके पास वन विभाग का एक गेस्ट हाउस है. मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास गेस्ट हाउस की छत पर एक पैंथर बैठा हुआ दिखाई दिया. सरिस्का में शाम की सफारी करके वापस बाहर की तरफ आ रहे एक पर्यटक को पैंथर दिखा. पर्यटक ने अपने कैमरे से पैंथर की फोटो ली.

उसके बाद तुरंत इसकी जानकारी गाड़ी के चालक व गार्ड को दी. गार्ड की मदद से यह जानकारी वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गेस्ट हाउस पर पहुंचे. लेकिन उस दौरान पैंथर मौके से जा चुका था. हालांकि उसके बाद वन विभाग सरिस्का के कर्मचारियों ने आसपास क्षेत्र के जंगल में सर्च कार्यक्रम चलाया.

सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि जंगल क्षेत्र में पेंशन व अन्य जंगली जानवरों की मूवमेंट बनी रहती है. इसी बीच एक पैंथर मंगलवार को गेस्ट हाउस की छत पर पहुंच गया था. लेकिन कुछ ही देर में वापस हो जंगल की तरफ चला गया. इसके बारे में एक पर्यटक की मदद से सरिस्का प्रशासन को सूचना मिली.

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.