अलवर: हर साल की तरह सर्दियों की शुरुआत होते ही अलवर के सरकारी हॉस्पिटलों का समय बदल दिया गया है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय,महिला अस्पताल एवं शिशु अस्पताल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, शहरी डिस्पेंसरी में गुरुवार से ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का कर दिया गया है. इसके अलावा अवकाश के दिन और रविवार को हॉस्पिटल की ओपीडी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक खुलेगी. इस दौरान मरीज अस्पताल में डॉक्टरों से चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं.
बता दें कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय और गीतानंद शिशु चिकित्सालय में कोरोना काल मे भी हर दिन हजारों मरीज ओपीडी में दिखाने के लिए आते हैं. इसमें अलवर से ही नहीं अलवर की सीमा से लगते जिले भरतपुर, सीमावर्ती राज्य, यूपी, हरियाणा सभी जगह से भी मरीज अलवर में पहुंचते हैं.
इन अस्पतालों की बदली समय सारिणी
अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर सुशील बत्रा ने बताया कि आज 1 अक्टूबर गुरुवार से राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला अस्पताल, शिशु अस्पताल में आज 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक के लिए समय चेंज हो गया है.
ये होगा नया समय
अब सरकारी अस्पताल में ओपीडी सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेगी. उसके बाद पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी सेवाओं के लिए ओपीडी 3 बजे से रात तक सुचारू रूप से चलती रहेगी. इसके अलावा रविवार और छुट्टियों के दिन अस्पताल का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक रहेगा और उसके बाद पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी सेवाओं के लिए ओपीडी 11 बजे से रात तक सुचारू रूप तक चलती रहेगी. जिसमें इमरजेंसी मरीज डॉक्टर को दिखा सकते हैं.