उदयपुर. जिले में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 2 परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. मामला जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 2 परिवारों में झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि इस पूरे घटनाक्रम में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार मांडवा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में 5 बीघा जमीन के लिए दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें 5 भाइयों के परिवार के बीच खूनी संघर्ष देखा गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें सिर पर लगने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें- कच्ची शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम, ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला, 2 कांस्टेबल हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 बीघा जमीन में 2 बेटों की हिस्सा नहीं देने के कारण दोनों पक्षों के बीच कई साल से खींचतान है. एएसआई शांतिलाल ने बताया कि दोनों पक्षों से गंभीर घायल लोगों को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उदयपुर रेफर किया गया.