अलवर. जिले के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 4000 से अधिक लोगों को कृषि कनेक्शन मिलेगा. इसके लिए विद्युत विभाग की तरफ से मांग पत्र जारी कर दिया गया है. इसके अलावा प्रत्येक कनेक्शन के लिए अलग से फीडर लगाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई मिल सकेगी. अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन के लिए लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई सालों तक विद्युत कनेक्शन का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में किसानों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार के आदेश पर दिसंबर 2012 से पहले की 4 हजार 595 लोगों को विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए मांग पत्र जारी किया गया है.
जल्द ही सभी को विद्युत कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक कनेक्शन के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था रहेगी. जिले में झूलते हुए विद्युत के तार ऑल विद्युत लाइनों की मरम्मत कार्य सहित अन्य दर्जनों काम जिले में चिन्हित किए गए हैं, जो लगातार जारी है. विद्युत विभाग के अधिकारी का ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विद्युत सप्लाई देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. गांव में करंट लगने की शिकायत ज्यादा रहती है. इसलिए खेत और घरों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत के तारों को ऊंचा करने और टाइट करने की प्रक्रिया चल रही है.
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा की जरूरत के हिसाब से जिले में ट्रांसफार्मर उपलब्ध है. ट्रांसफार्मर जलने में नए कनेक्शनों के आधार पर नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया की जा रही है क्योंकि लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाती है. इसके अलावा नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाते हैं. जिले में साल 2019 के दौरान 2000 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए गए थे. इसमें खराब होने वाली ट्रांसफर कभी शामिल है. इसी तरह से इस साल भी ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की ली समीक्षा बैठक, कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बेहतर विद्युत सप्लाई के लिए लगातार विभाग की तरफ से कई योजनाओं में काम किया जा रहा है. अलवर जिले में विद्युत विभाग के पास पर्याप्त विद्युत सप्लाई है. अकेले अलवर शहर में 70 मेगावाट से अधिक की बिजली की डिमांड रहती है, जबकि पूरे जिले में 200 मेगावाट से अधिक विद्युत की डिमांड रहती है. इसकी पूर्ति के लिए सभी सब स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम है ग्रिड से आने वाली विद्युत को सब स्टेशनों पर लेने और सभी स्टेशनों से घरों में सप्लाई करने की व्यवस्था भी बेहतर तरह से चल रही है. आने वाले समय में अलवर को पर्याप्त बिजली मिलेगी इसके साथ ही लोड के अनुसार विद्युत सप्लाई करने के लिए विद्युत विभाग के पास पर्याप्त इन्फ्राट्रक्चर मौजूद है.