किशनगढ़बास (अलवर). बैंक में रुपये जमा करवाने आए एक शिक्षक की जेब से नाबालिग लड़के ने एक लाख पचास हजार रुपये निकाल लिए. चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.
किशनगढ़बास कस्बे के जैन मंदिर के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में पैसे जमा करवाने आए अध्यापक की जेब से एक नाबालिग लड़के ने एक लाख पचास हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को किशनगढ़बास क्षेत्र के लंगड़बास निवासी अध्यापक सुरेंद्र सिंह यादव बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में दो लाख रुपए जमा करवाने आए थे.
पैसे जमा करवाने के लिए सुरेंद्र काउंटर की लाईन में खड़े थे. तभी एक लड़का आया और शिक्षक के पीछे खड़ा हो गया. लड़के की उम्र करीब 15 साल के आसपास थी. करीब 5 मिनट तक लाइन मे खड़ा होने के बाद लड़के ने अध्यापक की जेब से एक लाख पचास हजार रुपए निकाल कर अपनी जेब में रख लिए और फरार हो गया.
अध्यापक ने बताया कि उसके पास दो हजार रुपए के 75 नोट और पांच सौ रुपए के 100 नोट थे. वह पैसे जमा करवाने के लिए काउंटर की लाइन में खड़े थे. जब उन्होंने पैसे जमा करने के लिए जेब में हाथ डाला तो केवल 50 हजार रुपए ही निकले. एक लाख पचास हजार रुपए चोरी हो गए थे. जिस के तुरंत बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक को अवगत कराया और सीसीटीवी फुटेज देखे. जिसमें एक 15 साल की उम्र का एक लड़का अध्यापक के पीछे खड़ा दिखा. पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है.