ETV Bharat / city

हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा - UP CM should resign

मंत्री ममता भूपेश ने हाथरस घटना पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सार्वजनिक मंच से देश की मांओं से माफी मांगना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा बोलते हैं कि अगर किसी विपक्ष के नेता को राजस्थान आना है, तो वे आकर पीड़िता से मिलें.

alwar news, Minister Mamata Bhupesh, Hathras gang rape
हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 1:32 AM IST

अलवर. प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश अलवर पहुंची. उन्होंने हाथरस घटना पर बोलते हुए कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सार्वजनिक मंच से देश की मांओं से माफी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा बोलते हैं कि अगर किसी विपक्ष के नेता को राजस्थान आना है, तो वो आए, किसी पीड़ित से मिलना है, तो वो मिले. प्रदेश सरकार की भी सांत्वना पीड़ित और उसके परिवार के साथ है. उन्होंने हाथरस घटना की तुलना अलवर के थानागाजी घटना से की.

हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार आमजन की आवाज है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जब जा रहे थे. तो उनको रास्ते में रोका गया, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री का साफ तौर पर कहना है कि राजस्थान में अगर कोई भी आना चाहता है. तो वो आकर हालात को देख सकते हैंय किसी पीड़ित और पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका जाएगा. उस व्यक्ति के साथ सरकार की भी संवेदना रहती है. उन्होंने हाथरस घटना की तुलना अलवर के थानागाजी में हुई घटना से की. अलवर के थानागाजी में पति के साथ जा रही एक युवती के साथ दरिंदों ने गैंगरेप किया है. उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मंत्री ममता भूपेश ने कहा की थानागाजी की घटना आपके सामने हैं. सरकार इस घटना में सजग नजर आई. तो वहीं आज पीड़िता पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपना जीवन यापन कर रही है. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों आनन-फानन में युवती का शव जलाया गया. मीडिया को पीड़िता के परिजनों से क्यों नहीं मिलने दिया गया. इस तरह के कई ऐसे सवाल हैं, जो इस घटना पर बड़ा षड्यंत्र होने का अंदेशा करती है. ममता भूपेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है. यूपी के प्रशासन के अंदर भगवाकरण हो गया है. पहली बार ऐसा देखने में आया है कि प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई है.

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए कहा कि उनका असली नाम अजय बिष्ट हैं. उन्हें इस देश की सभी मांओं से माफी मांगनी चाहिए कि किस तरह से उत्तर प्रदेश में एक बच्ची के साथ गलत हुआ है. उन्हें सार्वजनिक तौर पर देश की मांओं से माफी मांगनी चाहिए कि किस तरह से उस बच्ची के शव को जलाया गया और अमानवीय तरह से सरकार द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गई. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने तक की बात कही.

अलवर. प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश अलवर पहुंची. उन्होंने हाथरस घटना पर बोलते हुए कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सार्वजनिक मंच से देश की मांओं से माफी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा बोलते हैं कि अगर किसी विपक्ष के नेता को राजस्थान आना है, तो वो आए, किसी पीड़ित से मिलना है, तो वो मिले. प्रदेश सरकार की भी सांत्वना पीड़ित और उसके परिवार के साथ है. उन्होंने हाथरस घटना की तुलना अलवर के थानागाजी घटना से की.

हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार आमजन की आवाज है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जब जा रहे थे. तो उनको रास्ते में रोका गया, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री का साफ तौर पर कहना है कि राजस्थान में अगर कोई भी आना चाहता है. तो वो आकर हालात को देख सकते हैंय किसी पीड़ित और पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका जाएगा. उस व्यक्ति के साथ सरकार की भी संवेदना रहती है. उन्होंने हाथरस घटना की तुलना अलवर के थानागाजी में हुई घटना से की. अलवर के थानागाजी में पति के साथ जा रही एक युवती के साथ दरिंदों ने गैंगरेप किया है. उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मंत्री ममता भूपेश ने कहा की थानागाजी की घटना आपके सामने हैं. सरकार इस घटना में सजग नजर आई. तो वहीं आज पीड़िता पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपना जीवन यापन कर रही है. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों आनन-फानन में युवती का शव जलाया गया. मीडिया को पीड़िता के परिजनों से क्यों नहीं मिलने दिया गया. इस तरह के कई ऐसे सवाल हैं, जो इस घटना पर बड़ा षड्यंत्र होने का अंदेशा करती है. ममता भूपेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है. यूपी के प्रशासन के अंदर भगवाकरण हो गया है. पहली बार ऐसा देखने में आया है कि प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई है.

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए कहा कि उनका असली नाम अजय बिष्ट हैं. उन्हें इस देश की सभी मांओं से माफी मांगनी चाहिए कि किस तरह से उत्तर प्रदेश में एक बच्ची के साथ गलत हुआ है. उन्हें सार्वजनिक तौर पर देश की मांओं से माफी मांगनी चाहिए कि किस तरह से उस बच्ची के शव को जलाया गया और अमानवीय तरह से सरकार द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गई. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने तक की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.