ETV Bharat / city

अलवर: बाजार खोलने और बंद करने को लेकर व्यापारी संघ की बैठक - meeting for Market closing

अलवर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से बाजारों को 2 दिन बंद रखने के आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद व्यापारियों के सामने भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में बाजारों को खोलने और बंद करने का दिन निर्धारित करने के लिए व्यापारियों ने बैठक की और अपनी राय रखी. जिसे प्रशासन के सामने रखा जाएगा.

अलवर खबर, अलवर में व्यापारी संघ की बैठक, Merchant association meeting in alwar
व्यापारी संघ की बैठक
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:24 PM IST

अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सप्ताह में 2 दिन बाजार शटडाउन को लेकर जारी आदेश से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. इस आदेश को लेकर मंगलवार को जिला व्यापार संघ और संयुक्त व्यापार महासंघ के बैनर तले शहर के सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक एक निजी होटल में आयोजित किया गया.

इस मीटिंग में यूनियन के 60 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सभी ने अपनी अपनी राय रखी. अध्यक्षों ने कहा सभी के मतों को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा. उसके बाद प्रशासन का जो भी निर्णय होगा उसी को मान्य किया जाएगा. इस बैठक में चर्चा हुई कि, प्रशासन पिछले 7 दिन के अंदर दो बार छुट्टियों के आदेश जारी कर चुका है. पहले आदेश में सोमवार और मंगलवार की छुट्टी रखने की बात कही गई थी.

व्यापारी संघ की बैठक

दूसरे आदेश में इसको बदल कर छुट्टी शनिवार और रविवार को कर दी गई. व्यापारियों ने कहा कि, कुछ व्यापारी मंगलवार को छुट्टी रखना चाहते हैं. जबकि कुछ व्यापारी रविवार को छुट्टी रखना चाहते हैं. प्रशासन के आदेश के चलते बाजार के व्यापारियों को 3 दिन के अवकाश का भार पड़ेगा. क्योंकि मंगलवार को शहर में बाजारों में स्वत ही अवकाश रहता है.

ये पढ़ें: Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल और जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि, व्यापारी चाहते हैं कि त्यौहार को देखते हुए फिलहाल अवकाश नहीं रखा जाए. वहीं त्योहार के बाद भी एक ही दिन का अवकाश रखना चाहते हैं. जुनेजा ने कहा कि, बाकी दिन के बजाए बाजार सप्ताह में एक ही दिन बंद रखा जाए और व्यापारी इसके लिए तैयार हैं. दोनों व्यापारी नेताओं ने बताया कि, वह इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर से भी मिलेंगे और व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराएंगे. कलेक्टर से बातचीत के बाद जो भी निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा.

अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सप्ताह में 2 दिन बाजार शटडाउन को लेकर जारी आदेश से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. इस आदेश को लेकर मंगलवार को जिला व्यापार संघ और संयुक्त व्यापार महासंघ के बैनर तले शहर के सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक एक निजी होटल में आयोजित किया गया.

इस मीटिंग में यूनियन के 60 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सभी ने अपनी अपनी राय रखी. अध्यक्षों ने कहा सभी के मतों को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा. उसके बाद प्रशासन का जो भी निर्णय होगा उसी को मान्य किया जाएगा. इस बैठक में चर्चा हुई कि, प्रशासन पिछले 7 दिन के अंदर दो बार छुट्टियों के आदेश जारी कर चुका है. पहले आदेश में सोमवार और मंगलवार की छुट्टी रखने की बात कही गई थी.

व्यापारी संघ की बैठक

दूसरे आदेश में इसको बदल कर छुट्टी शनिवार और रविवार को कर दी गई. व्यापारियों ने कहा कि, कुछ व्यापारी मंगलवार को छुट्टी रखना चाहते हैं. जबकि कुछ व्यापारी रविवार को छुट्टी रखना चाहते हैं. प्रशासन के आदेश के चलते बाजार के व्यापारियों को 3 दिन के अवकाश का भार पड़ेगा. क्योंकि मंगलवार को शहर में बाजारों में स्वत ही अवकाश रहता है.

ये पढ़ें: Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल और जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि, व्यापारी चाहते हैं कि त्यौहार को देखते हुए फिलहाल अवकाश नहीं रखा जाए. वहीं त्योहार के बाद भी एक ही दिन का अवकाश रखना चाहते हैं. जुनेजा ने कहा कि, बाकी दिन के बजाए बाजार सप्ताह में एक ही दिन बंद रखा जाए और व्यापारी इसके लिए तैयार हैं. दोनों व्यापारी नेताओं ने बताया कि, वह इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर से भी मिलेंगे और व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराएंगे. कलेक्टर से बातचीत के बाद जो भी निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.