ETV Bharat / city

मत्स्य विश्वविद्यालय जारी किए प्रवेश पत्र, 21 सितंबर से होगी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा - मत्स्य विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा

कोरोना काल के बीच अलवर में मत्स्य विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. 21 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी. कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं में पहली बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसकी जानकारी विश्व विद्यालय की तरफ से लगातार छात्रों को दी जा रही है.

मत्स्य विश्वविद्यालय में परीक्षा, अलवर न्यूज, Matsya University UG final year examination
मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:11 PM IST

अलवर. कोरोना संक्रमण के चलते शुरुआत में कॉलेज के सभी छात्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया गया है. लेकिन अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं न्यायालय के आदेश पर कराई जा रही है. मत्स्य विश्वविद्यालय क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 21 सितंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा

बता दें कि, जिले के 75 सेंटरों पर परीक्षाएं होंगी. इनमें 11 सरकारी और 64 प्राइवेट कॉलेज सेंटर है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

वहीं परीक्षाओं में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इस बार परीक्षा 3 घंटे की जगह 2 घंटे की रहेगी. स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में करीब 40 हजार छात्र बैठेंगे. छात्रों को केवल तीन सवालों के जवाब देने होंगे. जबकि वैसे आमतौर पर परीक्षा 3 घंटे की होती है और छात्र को 5 सवालों के उत्तर देने पड़ते हैं.

ये पढ़ें: केंद्र सरकार के नए बिल का विरोध...21 सितंबर को अलवर सहित पूरे प्रदेश की 247 मंडियां रहेंगी बंद

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने कहा कि, विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई है. छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन हो. इसके लिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी रहेगी. सभी कॉलेजों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है. कॉलेजों में उत्तर पुस्तिकाएं और अन्य जरूरी सामान पहुंच चुका है.

बता दें कि, सभी छात्रों को मास्क लगा कर आना अनिवार्य होगा. परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले आना जरूरी होगा. वहीं परीक्षा के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुए छात्रों को छोड़ा जाएगा. इसके अलावा परीक्षाओं में कई और तरह के बदलाव भी किए गए हैं.

संक्रमित मरीजों के लिए है यह व्यवस्था

कुलपति ने कहा कि, परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए जांच दल भी तैनात रहेंगे. संक्रमित मरीजों को परीक्षा में एक मौका और दिया जाएगा. जो लोग संक्रमित है या किसी स्टूडेंट के परिवार में लोग संक्रमित हैं और वो परीक्षा देने नहीं आ सकते हैं. वो लोग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी दे सकते हैं. उनको कोरोना से संबंधित दस्तावेज जमा करना होगा. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से उनको एक मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा परीक्षा प्रवेश पत्र पर भी विश्वविद्यालय की तरफ से जरूरी गाइडलाइन अंकित की गई है. जिससे छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

अलवर. कोरोना संक्रमण के चलते शुरुआत में कॉलेज के सभी छात्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया गया है. लेकिन अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं न्यायालय के आदेश पर कराई जा रही है. मत्स्य विश्वविद्यालय क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 21 सितंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा

बता दें कि, जिले के 75 सेंटरों पर परीक्षाएं होंगी. इनमें 11 सरकारी और 64 प्राइवेट कॉलेज सेंटर है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

वहीं परीक्षाओं में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इस बार परीक्षा 3 घंटे की जगह 2 घंटे की रहेगी. स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में करीब 40 हजार छात्र बैठेंगे. छात्रों को केवल तीन सवालों के जवाब देने होंगे. जबकि वैसे आमतौर पर परीक्षा 3 घंटे की होती है और छात्र को 5 सवालों के उत्तर देने पड़ते हैं.

ये पढ़ें: केंद्र सरकार के नए बिल का विरोध...21 सितंबर को अलवर सहित पूरे प्रदेश की 247 मंडियां रहेंगी बंद

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने कहा कि, विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई है. छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन हो. इसके लिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी रहेगी. सभी कॉलेजों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है. कॉलेजों में उत्तर पुस्तिकाएं और अन्य जरूरी सामान पहुंच चुका है.

बता दें कि, सभी छात्रों को मास्क लगा कर आना अनिवार्य होगा. परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले आना जरूरी होगा. वहीं परीक्षा के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुए छात्रों को छोड़ा जाएगा. इसके अलावा परीक्षाओं में कई और तरह के बदलाव भी किए गए हैं.

संक्रमित मरीजों के लिए है यह व्यवस्था

कुलपति ने कहा कि, परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए जांच दल भी तैनात रहेंगे. संक्रमित मरीजों को परीक्षा में एक मौका और दिया जाएगा. जो लोग संक्रमित है या किसी स्टूडेंट के परिवार में लोग संक्रमित हैं और वो परीक्षा देने नहीं आ सकते हैं. वो लोग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी दे सकते हैं. उनको कोरोना से संबंधित दस्तावेज जमा करना होगा. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से उनको एक मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा परीक्षा प्रवेश पत्र पर भी विश्वविद्यालय की तरफ से जरूरी गाइडलाइन अंकित की गई है. जिससे छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.