ETV Bharat / city

मत्स्य विश्वविद्यालय ने नहीं किया स्नातक का परिणाम जारी... अन्य कॉलेजों में प्रवेश से वंचित रह गए छात्र

हमेशा विवादों में रहने वाले मत्स्य विश्वविद्यालय में एक बार फिर से रिजल्ट का विवाद खड़ा हुआ है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक स्नातक फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों को अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सकेगा.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 12:46 PM IST

अलवर. जिले के मत्स्य विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक स्टूडेंट विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं. विश्वविद्यालय हमेशा से विवादों में रहा है. फिर चाहे वेबसाइट हैक करने का मामला हो या रिजल्ट और परीक्षा कराने में देरी का मामला हो. आए दिन शिकायत मिलने के बाद भी सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. छात्र को होने वाली परेशानी को देखते हुए छात्र नेताओं की तरफ से शक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया रिजल्ट, छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक स्नाकोत्तर तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है. इससे अलवर के युवाओं को दिल्ली विश्वविद्यालय व जेएनयू सहित अन्य बड़े विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. सभी में एडमिशन प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. इसके अलावा छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की आवश्यकता है. भरतपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को अलवर के विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वो सप्ताह में एक दिन आते हैं. इससे अलवर विश्वविद्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है और छात्र परेशान हैं. कॉलेज मनमानी कर रहे हैं. उन पर किसी भी तरह की मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी के लिए अभी तक कोई सिलेबस जारी नहीं किया गया है. तो वहीं उनके प्रवेश के लिए भी अभी तक कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कुछ दिन पहले एक तारीख की घोषणा की गई थी. लेकिन, उसके बाद उस दिन परीक्षा नहीं हो सकी. उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. मांगे ना मानने पर छात्रों द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी.

अलवर. जिले के मत्स्य विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक स्टूडेंट विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं. विश्वविद्यालय हमेशा से विवादों में रहा है. फिर चाहे वेबसाइट हैक करने का मामला हो या रिजल्ट और परीक्षा कराने में देरी का मामला हो. आए दिन शिकायत मिलने के बाद भी सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. छात्र को होने वाली परेशानी को देखते हुए छात्र नेताओं की तरफ से शक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया रिजल्ट, छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक स्नाकोत्तर तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है. इससे अलवर के युवाओं को दिल्ली विश्वविद्यालय व जेएनयू सहित अन्य बड़े विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. सभी में एडमिशन प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. इसके अलावा छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की आवश्यकता है. भरतपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को अलवर के विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वो सप्ताह में एक दिन आते हैं. इससे अलवर विश्वविद्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है और छात्र परेशान हैं. कॉलेज मनमानी कर रहे हैं. उन पर किसी भी तरह की मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी के लिए अभी तक कोई सिलेबस जारी नहीं किया गया है. तो वहीं उनके प्रवेश के लिए भी अभी तक कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कुछ दिन पहले एक तारीख की घोषणा की गई थी. लेकिन, उसके बाद उस दिन परीक्षा नहीं हो सकी. उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. मांगे ना मानने पर छात्रों द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी.

Intro:हमेशा विवादों में रहने वाले मत्स्य विश्वविद्यालय में एक बार फिर से रिजल्ट का विवाद खड़ा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक स्नातक फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों को अन्य विश्वविद्यालयों व कॉलेज प्रवेश नहीं मिल सकेगा। तो वही इस मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया।


Body:अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक स्टूडेंट विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं। यह विश्वविद्यालय हमेशा से विवादों में रहा है। फिर चाहे वेबसाइट हैक करने का मामला हो या रिजल्ट व परीक्षा कराने में देरी का मामला हो। आए दिन शिकायत मिलने के बाद भी सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

छात्र को होने वाली परेशानी को देखते हुए छात्र नेताओं की तरफ से विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया व नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। तो वो अपना प्रदर्शन उग्र करेंगे।

छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक स्नाकोत्तर तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इससे अलवर क्षेत्र में पड़ने वाले युवाओं को दिल्ली विश्वविद्यालय व जेएनयू सहित अन्य बड़े विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। सभी में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है व अंतिम दौर में है।


Conclusion:इसके अलावा छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की आवश्यकता है। भरतपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को अलवर के विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वो सप्ताह में एक दिन आते हैं। इससे अलवर विश्वविद्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है व छात्र परेशान हैं। कॉलेज मनमानी कर रहे हैं। उन पर किसी भी तरह की मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी के लिए अभी तक कोई सिलेबस जारी नहीं किया गया है। तो वही उनके प्रवेश के लिए भी अभी तक कोई तारीख निर्धारित नहीं गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कुछ दिन पहले एक तारीख की घोषणा की गई थी। लेकिन उसके बाद उस दिन परीक्षा नहीं हो सकी। इस तरह के हालात रहे तो आगामी समय में छात्रों ने प्रदर्शन उग्र करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। भूख हड़ताल की जाएगी अलवर के सरकारी कॉलेजों में आम और गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं।

बाइट- संदीप ओला, स्टूडेंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.