नीमराणा (अलवर): नीमराणा के रिक्को औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी (RR Company) में सुबह साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर नीमराणा (Neemrana), बहरोड़ (Behrod) की दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया इसलिए आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. फिलहाल कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. आग की भयावहता को देखते हुए बावल , रिवाड़ी , भिवाड़ी , कोटपूतली से भी दमकलों को बुलाया गया है.
नीमराणा उपखण्ड अधिकारी मुकुट चौधरी ने बताया- आज सुबह सुचना मिली की औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी में आग की सूचना मिली थी. जिस पर दमकलों को मौके पर बुला लिया गया. रिक्को अधिकारियों को सूचना दी गई. आग किस कारण लगी या फिर कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सका है.
दमकल वाहनों का निकला दम
आग पर घंटों तक काबू नहीं पाया जा सका. दूर से ही आग की लपटों को देखा गया. धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया. ऐसे में उम्दमीद दमकल की गाड़ियों से थी. लेकिन मौके पर वो भी धोखा दे गईं. आग बुझाने की मशक्कत कर रहे दो दमकल गाड़ियां खराब पाई गईं. कम्पनी में काम रहे कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर दमकल का काम ठीक से हुआ होता तो घंटों तक न बुझा पाने की फजीहत से न गुजरना पड़ता.