ETV Bharat / city

अलवर: नीमराणा की आरआर कंपनी में लगी भीषण आग, उठा धुंए का गुबार...देखें कैसे पल भर में सब कुछ हुआ खाक!

नीमराणा के रिक्को औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी (RR Company) में सुबह साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर नीमराणा (Neemrana), बहरोड़ (Behrod) की दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान दो दमकल गाड़ियां खराब हो गईं. अन्य जगहों से मंगाई गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश की जाती रही.

Alwar
नीमराणा की आरआर कंपनी में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 2:09 PM IST

नीमराणा (अलवर): नीमराणा के रिक्को औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी (RR Company) में सुबह साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर नीमराणा (Neemrana), बहरोड़ (Behrod) की दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया इसलिए आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. फिलहाल कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. आग की भयावहता को देखते हुए बावल , रिवाड़ी , भिवाड़ी , कोटपूतली से भी दमकलों को बुलाया गया है.

नीमराणा की आरआर कंपनी में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें-बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार

नीमराणा उपखण्ड अधिकारी मुकुट चौधरी ने बताया- आज सुबह सुचना मिली की औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी में आग की सूचना मिली थी. जिस पर दमकलों को मौके पर बुला लिया गया. रिक्को अधिकारियों को सूचना दी गई. आग किस कारण लगी या फिर कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सका है.

दमकल वाहनों का निकला दम

आग पर घंटों तक काबू नहीं पाया जा सका. दूर से ही आग की लपटों को देखा गया. धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया. ऐसे में उम्दमीद दमकल की गाड़ियों से थी. लेकिन मौके पर वो भी धोखा दे गईं. आग बुझाने की मशक्कत कर रहे दो दमकल गाड़ियां खराब पाई गईं. कम्पनी में काम रहे कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर दमकल का काम ठीक से हुआ होता तो घंटों तक न बुझा पाने की फजीहत से न गुजरना पड़ता.

नीमराणा (अलवर): नीमराणा के रिक्को औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी (RR Company) में सुबह साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर नीमराणा (Neemrana), बहरोड़ (Behrod) की दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया इसलिए आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. फिलहाल कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. आग की भयावहता को देखते हुए बावल , रिवाड़ी , भिवाड़ी , कोटपूतली से भी दमकलों को बुलाया गया है.

नीमराणा की आरआर कंपनी में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें-बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार

नीमराणा उपखण्ड अधिकारी मुकुट चौधरी ने बताया- आज सुबह सुचना मिली की औद्योगिक क्षेत्र में बनी आरआर कंपनी में आग की सूचना मिली थी. जिस पर दमकलों को मौके पर बुला लिया गया. रिक्को अधिकारियों को सूचना दी गई. आग किस कारण लगी या फिर कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सका है.

दमकल वाहनों का निकला दम

आग पर घंटों तक काबू नहीं पाया जा सका. दूर से ही आग की लपटों को देखा गया. धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया. ऐसे में उम्दमीद दमकल की गाड़ियों से थी. लेकिन मौके पर वो भी धोखा दे गईं. आग बुझाने की मशक्कत कर रहे दो दमकल गाड़ियां खराब पाई गईं. कम्पनी में काम रहे कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर दमकल का काम ठीक से हुआ होता तो घंटों तक न बुझा पाने की फजीहत से न गुजरना पड़ता.

Last Updated : Oct 13, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.