अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंगली झमावत में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच झगड़े के चलते उसने ये कदम उठाया. घटना के बाद पुलिस द्वारा शव का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मालाखेड़ा थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक महेश चंद ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम नंगली झमावत में संजू सिंह राजपूत की पत्नी रजनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके चलते वह अचेत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे मालाखेड़ा के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं. मृतक महिला के परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते रजनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- संकट पर संकट: किराए की जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि जैसी भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.