ETV Bharat / city

अलवर: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार, सोमवार और मंगलवार को पूर्णतया बंद - अलवर में बाजार बंद

अलवर में व्यापारी संगठनों के साथ में जिला प्रशासन की बैठक हुई है. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुले रहेंगे और 6 बजे बाद बाजार बंद हो जायेंगे. साथ ही सोमवार और मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे.

rajasthan news,  rajasthan hindi news,  corona in rajasthan,  अलवर की खबर, अलवर में बाजार बंद,  अलवर में कोरोना
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:31 PM IST

अलवर. शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की एक बैठक शहर कोतवाली में आयोजित की गई. इस बैठक में यह तय किया गया कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए जरूरी है कि कुछ दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध के दायरे में लाया जाए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से शहर के सभी बाजार और दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और सप्ताह के 2 दिन सोमवार और मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे. साथ ही तय हुआ कि आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.

सोमवार और मंगलवार को बाजार रहेंगे पूर्णतया बंद

संयुक्त व्यापार महासंघ में अलवर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि शुरू के 2 दिन व्यापारी और पुलिस शहर के दुकानदारों को समझाएंगे और इसके बावजूद भी यदि दुकानदार नहीं मानते हैं तो फिर शक्ति अमल में लाई जाएगी. व्यापारी प्रशासन के इस प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम प्रशासन उठाएगा व्यापारी पूरी तरह उसका साथ देंगे. क्योंकि लोगों का जीवन सबसे जरूरी है.

पढ़ेंः अलवर: ज्वाइनिंग नहीं मिलने से दिव्यांग परेशान, लगा रहे नौकरी में भेदभाव का आरोप

अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि व्यापारी संगठनों के साथ में जिला प्रशासन की बैठक हुई है. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुले रहेंगे और 6 बजे बाद बाजार बंद हो जायेंगे. जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति से निर्णय लिया.

साथ ही बताया कि सोमवार और मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 2 दिन बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. 6 बजे के बाद अगर कोई दुकान खुली मिलेगी उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत, प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र इंदौलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा, उप पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा, कोतवाल अध्यात्म गौतम के अलावा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

अलवर. शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की एक बैठक शहर कोतवाली में आयोजित की गई. इस बैठक में यह तय किया गया कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए जरूरी है कि कुछ दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध के दायरे में लाया जाए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से शहर के सभी बाजार और दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और सप्ताह के 2 दिन सोमवार और मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे. साथ ही तय हुआ कि आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.

सोमवार और मंगलवार को बाजार रहेंगे पूर्णतया बंद

संयुक्त व्यापार महासंघ में अलवर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि शुरू के 2 दिन व्यापारी और पुलिस शहर के दुकानदारों को समझाएंगे और इसके बावजूद भी यदि दुकानदार नहीं मानते हैं तो फिर शक्ति अमल में लाई जाएगी. व्यापारी प्रशासन के इस प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम प्रशासन उठाएगा व्यापारी पूरी तरह उसका साथ देंगे. क्योंकि लोगों का जीवन सबसे जरूरी है.

पढ़ेंः अलवर: ज्वाइनिंग नहीं मिलने से दिव्यांग परेशान, लगा रहे नौकरी में भेदभाव का आरोप

अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि व्यापारी संगठनों के साथ में जिला प्रशासन की बैठक हुई है. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुले रहेंगे और 6 बजे बाद बाजार बंद हो जायेंगे. जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति से निर्णय लिया.

साथ ही बताया कि सोमवार और मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 2 दिन बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. 6 बजे के बाद अगर कोई दुकान खुली मिलेगी उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत, प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र इंदौलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा, उप पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा, कोतवाल अध्यात्म गौतम के अलावा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.