अलवर. जिले में दिल्ली मरकज से आए जमाती लगातार मिल रहे हैं. जिले में अब तक 250 से अधिक जमाती मिल चुके हैं. उसके बाद भी लगातार इनके मिलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में ये जमाती प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बन रहे हैं.
जिले के किशनगढ़ बास के चामरोदा और शेखपुर में आए 27 संदिग्ध जमातियों को राजकीय अंबेडकर बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था. इन 27 जमातियों में से शेखपुर से 14 और चामरोदा से 13 जमाती थे. इसमें से संदिग्ध 15 जमातियों को अलवर भेजा गया है. इनमें शेखपुर से लाए गए जमाती बिहार निवासी यासीन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें: भरतपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 5, सभी पॉजिटिव तबलीगी जमात से
बाल कृपाल नगर स्थित क्वॉरेंटाइन में स्थानीय लोगों द्वारा जमातियों के खान-पान का सामान लेकर जाने की बात भी सामने आई है. साथ ही जमातियों ने शनिवार को अलवर के जनाना अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड से भागने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार किया. प्रशासन ने एहतियातन तौर पर सभी जमातियों को एमआईए के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन में शिफ्ट कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 564 विदेश में रहने वाले अलवर के लोग अपने घर लौटे हैं. इसके अलावा 28,307 लोग अन्य राज्यों से अलवर में आए हैं. इस हिसाब से अलवर जिले में अब तक 28,731 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. स्वास्थ विभाग की 2,595 टीम अब तक 2 लाख 68 हजार 328 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 395 व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. इनमें चार व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 371 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई हैं. वहीं, अभी 21 की रिपोर्ट आना बाकी है.