अलवर. जिले में निजी बैंक में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने अलवर के एक निजी होटल के कमरे में शुक्रवार को बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सुबह के समय कमरे का गेट नहीं खोलने पर होटल के स्टाफ ने इसकी सूचना होटल के उच्च अधिकारियों को दी. स्टाफ ने पहले दरवाजा को खुलवाने के प्रयास किया, लेकिन असफलता मिलने पर स्टाफ ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. इस दौरान मैनेजर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. होटल के स्टाफ की मदद से उसे इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर (Man attempted suicide in Alwar) दी है.
जयपुर की मुरलीपुरा का रहने वाले अंकुर पारीक एक्सिस बैंक में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनके कार्य क्षेत्र में अलवर, भिवाड़ी, जयपुर का क्षेत्र आता है. ऑफिस के काम से अंकुर अलवर आए हुए थे. अलवर के मनुमार्ग स्थित स्पैरो होटल में वह रुके हुए थे. वहीं शुक्रवार सुबह अचानक अंकुर ने अपने कमरे में पंखे पर बेल्ट से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सुबह चाय और नाश्ते के समय होटल के कमरों में रुके लोग होटल स्टाफ से संपर्क करते हैं, लेकिन अंकुर ने होटल के स्टाफ से कोई संपर्क नहीं किया. सुबह 10 बजे तक अंकुर के कमरे का दरवाजा बंद रहा जिसके बाद होटल के स्टाफ ने इस बात की सूचना उच्च अधिकारियों को (Area Sales Manager attempted to suicide in Alwar) दी.
स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाकर, लेकिन कोई रेस्पाॉन्स नहीं मिला. एसे में मौजूद लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंकुर बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. कर्मचारियों ने तुरंत अंकुर को इलाज के लिए अलवर की सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है.
अंकुर को भर्ती कराने के बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंकुर की पहचान कर उसके परिजनों से संपर्क करतो हुए घटना के बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस बैंक के अन्य स्टाफों से (Area Sales Manager attempted to suicide in Alwar) भी पूछताछ कर रही है. उन्होने कहा कि शाम तक अंकुर के परिजन भी अलवर पहुंच जाएंगे. इस मामले में पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करेगी.