अलवर. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है. दोनों ही पार्टियां टिकटों की कशमकश में लगी हुई है. अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका में कुल 150 वार्ड आते हैं. जिसमें भाजपा के ओर से पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने के टिकट के लिए 885 लोगों ने आवेदन किया है. भाजपा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी.
वहीं कांग्रेस में अब तक 427 आवेदन आ चुके हैं. कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 नवंबर शाम 5 बजे तक रखी गई है. ऐसे में लगातार लोगों के आवेदन करने का सिलसिला जारी है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लोगों से मिलने का काम कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू
कहां कितने आवेदन
अलवर में कुल 65 वार्ड हैं. इनके लिए भाजपा को 525 आवेदन मिले हैं. वहीं भिवाड़ी में 60 वार्ड हैं, इनके लिए 205 आवेदन आए हैं. हाल ही में नवगठित थानागाजी नगरपालिका के लिए 155 आवेदन भाजपा को प्राप्त हुए हैं.
ये पढ़ेंः अलवरः टिकट के लिए फॉर्म भरना है तो देने होंगे पैसे
इसी प्रकार कांग्रेस को अलवर के लिए अब तक 373 आवेदन मिले हैं. जबकि थानागाजी में 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन सब में अलवर के टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मशक्कत चल रही है. अलवर के लिए भाजपा के अब तक 524 आवेदन आए हैं. इनमें वार्ड नंबर 31 में सबसे ज्यादा 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं 5 वार्डों में टिकट के लिए तीन-तीन आवेदन भी मिले हैं.