अलवर. सरिस्का पूरे देश में अपनी खास पहचान रखता है. देसी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आते हैं. यहां पर्यटकों को वन्यजीव के रोमांचक दृश्य (Tourists in Sariska Tiger Reserve) देखने को मिलते हैं. बाघ व अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां पर्यटक व वन विभाग के कैमरों में कैद होती हैं. कुछ दिनों पहले रणथंभौर में बाघ द्वारा शिकार का मामला लाइव कैमरे में कैद हुआ तो अब सरिस्का में एक पैंथर ने हिरण का शिकार किया है.
दरअसल, सरिस्का में पैंथर ने हिरण का शिकार किया और उसको अपने साथ पेड़ पर लेकर चला गया. पेड़ पर शिकार को खाते हुए भी पैंथर कैमरे में कैद हुआ है. सरिस्का के बहम्म नाथ जोहड़ा क्षेत्र में सुबह के समय पर्यटक घूम रहे थे व सफारी का आनंद ले रहे थे. उसी दौरान पर्यटकों व गाइड को एक न भूलने वाला दृश्य नजर आया. एक पैंथर ने हिरण का शिकार किया और उसके बाद पैंथर हिरण को उठाकर अपने साथ एक पेड़ पर लेकर चला गया.
यह पूरी घटना गाइड श्याम सुंदर व पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई. ऐसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है. यह दृश्य देखकर पर्यटक खासे रोमांचकारी व खुश नजर आए. पैंथर के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर (Sariska Thrilling Video Goes Viral) जमकर वायरल हो रहा है.
गाइड श्याम सुंदर ने कहा कि मेरी लाइफ में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पैंथर अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ा हो. पैंथर शिकार करते हुए तो कई बार नजर आए हैं, लेकिन अपने शिकार को पेड़ पर बैठकर पैंथर खाए, इस तरह के मामले (Leopard Hunting Deer in Sariska) मुश्किल से देखने को मिलते हैं. सरिस्का में बाघ व पैंथर के शिकार करने के मामले आए दिन सामने आते हैं.