ETV Bharat / city

न्याय के लिए 2 साल से श्रम विभाग के चक्कर काट रहा मजदूर, मंत्री भी मुंह मोड़े

अलवर में एक मजदूर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. करीब दो साल से परेशान मजदूर श्रम मंत्री के चक्कर लगा-लगाकर न्याय पाने की उम्मीद खो बैठा है. परेशान मजदूर अपने सामान को लेकर सड़कों पर मारा-मारा घूम रहा है.

labor department  justice  न्याय  श्रम विभाग  मजदूर  श्रम मंत्री  अलवर न्यूज  alwar news  Laborer
श्रम विभाग के चक्कर काट रहा मजदूर
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:06 AM IST

अलवर. श्रम मंत्री के गृह जिले अलवर में एक मजदूर को न्याय नहीं मिल रहा है. बीते दो साल से श्रम विभाग और श्रम मंत्री के चक्कर लगाने के बावजूद न्याय की उम्मीद खो बैठा. आखिरकार श्रमिक निरंजन सिंह ने मकान मालिक के तानों से त्रस्त होकर अपने घर का सामान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के कार्यालय पर लाकर रख दिया. जहां मंत्री के कर्मचारियों ने सामान रखने को लेकर श्रमिक से खासी बहस की. परेशान निरंजन सिंह अपने सामान को लेकर सड़कों पर मारा-मारा घूम रहा है.

यह भी पढ़ें: सुन लो सरकार! अपने हक के लिए 2 साल से दर-दर की ठोकरें खा रहीं महिलाएं, मंत्री ने दिए आश्वासन

बता दें, निरंजन सिंह एमआई की एक कंपनी में काम करता था. कंपनी के बंद होने के बाद कर्मचारियों को निकाल दिया गया. लेकिन कंपनी ने कई महीनों का वेतन पर पीएफ की राशि नहीं दी. न्यायालय के आदेश के बाद भी निरंजन को न्याय नहीं मिला. बीते दो साल से अपने मुआवजे की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन सहित कई गतिविधि कर चुका है. लेकिन न तो श्रम विभाग के कानों पर जूं रेंग रही है और न ही श्रम मंत्री इसे गंभीरता से ले रहे हैं.

श्रम विभाग के चक्कर काट रहा मजदूर

हताश मजदूर बुधवार को एक चार पहिए की रेडी में अपने घर का सामान रखकर श्रम मंत्री कार्यालय पर पहुंचा. ऐसे में मंत्री के प्रतिनिधियों और निरंजन सिंह के बीच काफी देर तक बहस हुई. रोते हुए न्याय की भीख मांगते हुए निरंजन सिंह को आखिरकार फिर आश्वासन ही मिला. ऐसे में परेशान निरंजन आत्मदाह की धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: CM हाउस का सीनियर ऑडिटर बताकर महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया

निरंजन सिंह ने कहा, वो श्रम विभाग और श्रम मंत्री के चक्कर लगा-लगाकर हताश हो चुका है. दो साल से लगातार सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया. लेकिन विभागीय अधिकारी उसे बुरा भला कहकर वहां से चलता कर देते हैं. उसने कहा, गुरुवार को वह अपने पूरे परिवार के सदस्यों का पुतला बनाकर शहर में परिक्रमा लगाएगा और उसके बाद फिर मंत्री के कार्यालय के बाहर ही चारों का पुतला दहन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी. वहीं इस पूरे मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

अलवर. श्रम मंत्री के गृह जिले अलवर में एक मजदूर को न्याय नहीं मिल रहा है. बीते दो साल से श्रम विभाग और श्रम मंत्री के चक्कर लगाने के बावजूद न्याय की उम्मीद खो बैठा. आखिरकार श्रमिक निरंजन सिंह ने मकान मालिक के तानों से त्रस्त होकर अपने घर का सामान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के कार्यालय पर लाकर रख दिया. जहां मंत्री के कर्मचारियों ने सामान रखने को लेकर श्रमिक से खासी बहस की. परेशान निरंजन सिंह अपने सामान को लेकर सड़कों पर मारा-मारा घूम रहा है.

यह भी पढ़ें: सुन लो सरकार! अपने हक के लिए 2 साल से दर-दर की ठोकरें खा रहीं महिलाएं, मंत्री ने दिए आश्वासन

बता दें, निरंजन सिंह एमआई की एक कंपनी में काम करता था. कंपनी के बंद होने के बाद कर्मचारियों को निकाल दिया गया. लेकिन कंपनी ने कई महीनों का वेतन पर पीएफ की राशि नहीं दी. न्यायालय के आदेश के बाद भी निरंजन को न्याय नहीं मिला. बीते दो साल से अपने मुआवजे की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन सहित कई गतिविधि कर चुका है. लेकिन न तो श्रम विभाग के कानों पर जूं रेंग रही है और न ही श्रम मंत्री इसे गंभीरता से ले रहे हैं.

श्रम विभाग के चक्कर काट रहा मजदूर

हताश मजदूर बुधवार को एक चार पहिए की रेडी में अपने घर का सामान रखकर श्रम मंत्री कार्यालय पर पहुंचा. ऐसे में मंत्री के प्रतिनिधियों और निरंजन सिंह के बीच काफी देर तक बहस हुई. रोते हुए न्याय की भीख मांगते हुए निरंजन सिंह को आखिरकार फिर आश्वासन ही मिला. ऐसे में परेशान निरंजन आत्मदाह की धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: CM हाउस का सीनियर ऑडिटर बताकर महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया

निरंजन सिंह ने कहा, वो श्रम विभाग और श्रम मंत्री के चक्कर लगा-लगाकर हताश हो चुका है. दो साल से लगातार सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया. लेकिन विभागीय अधिकारी उसे बुरा भला कहकर वहां से चलता कर देते हैं. उसने कहा, गुरुवार को वह अपने पूरे परिवार के सदस्यों का पुतला बनाकर शहर में परिक्रमा लगाएगा और उसके बाद फिर मंत्री के कार्यालय के बाहर ही चारों का पुतला दहन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी. वहीं इस पूरे मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.