अलवर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है. लगातार हालात खराब हो रहे हैं. आम लोगों के साथ अब अधिकारी व नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई. उसके बाद मुख्यमंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गये. वहीं अब प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की पत्नी व बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. जिसके बाद मंत्री ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 17,155 नए मामले आए सामने, 155 मौत...कुल आंकड़ा 5,98,001
शुक्रवार को टीकाराम जूली की पत्नी गीता जूली व उनकी बेटी को कोरोना होने की पुष्टि हुई. अब टीकाराम जूली भी डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहकर ही कार्य करेंगे. डॉक्टरों ने श्रम मंत्री व उनके परिवार का इलाज शुरू कर दिया है. श्रम मंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी. साथ ही लोगों को भी घर में रहने व सावधानी बरतने की सलाह दी. डॉक्टरों ने कहा कि अभी जूली फैमिली के सभी सदस्यों की तबीयत ठीक है.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 17,155 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 5,98,001 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 155 मरीजों की मौत दर्ज की गई.