अलवर. जिले में निकाय चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है. इस बार सभापति के चुनाव अलग से होंगे. इसलिए निकाय चुनाव की हलचल थोड़ी फीकी रह सकती है. वार्डों में लॉटरी निकलने के बाद प्रत्याशी टिकट के लिए जुगाड़ लगाने में जुटे हुए हैं. इस संबंध में बोलते हुए प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर, थानागाजी और भिवाड़ी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.
पढ़ें- खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी, मृतक के पिता ने जताया पुत्रवधु पर शक
साथ ही कहा कि अलवर के अलावा प्रदेश के सभी जगहों पर कांग्रेस को-बोर्ड बनाएगी. उसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री खुद निकाय चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. जनता विकास चाहती है इसलिए लोग सभी जगहों पर कांग्रेस को चुनेंगे जिससे उनके क्षेत्र का विकास होगा.
नगर निकाय चुनाव पर बोलते हुए श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही नगर निकाय चुनाव के लिए लॉटरी निकली है. इसके बाद आने वाले समय में चेयरमैन पद के लिए भी लॉटरी निकलेगी. इन आगामी निकाय चुनाव व चेयरमैन पद के चुनाव के लिए उनकी पार्टी पूरी तरीके से तैयार है.