अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव केमाला में बारिश के दौरान लेंटर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को केमाला गांव पहुंचे. साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिवार को ढांढस बांधते हुए अधिक से अधिक सहायता दिलाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि चार लाख की सहायता फिलहाल दी गई है और इसके अलावा वो मुख्यमंत्री से बात कर परिवार को और अधिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पार्षद नरेंद्र मीणा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जमीन धंस गई और पूरा लेंटर नीचे आ गिरा. उस समय मकान में 18 लोग सो रहे थे, लेकिन इनमें से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.
मंत्री ने कहा कि मकान भी पूरी तरह धराशाई हो गया है और इस गरीब परिवार को इंदिरा आवासीय योजना के तहत मकान दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी. ताकि पीड़ित परिवार को मकान मिल सके क्योंकि ये मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है.
उन्होंने कहा कि दो कमरे पूरी तरह लेंटर के नीचे दब गए और जो घरेलू सामान था वह भी लेंटर में दबकर नष्ट हो गया. तीन मोटरसाइकिल भी इस लेंटर के मलबे में दबने से टूट गई. जूली ने कहा कि गरीब परिवार है और इसकी जितनी ज्यादा सहायता हो सकेगी सरकार की ओर से की जाएगी. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम योगेश डागुर, तहसीलदार पिंकी गुर्जर, शहर कोतवाल अध्यात्मिक गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.