ETV Bharat / city

अलवर में परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला, पीड़ित परिवार को सौंपा 4 लाख की आर्थिक मदद का चेक

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:10 PM IST

अलवर के केमाला गांव में तेज बारिश के कारण लेंटर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को मृतक के गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें हर सहायता दिलाने की बात कही. साथ ही मंत्री ने पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी.

rajasthan news, alwar news
श्रम मंत्री ने पीड़ित परिवार को दी 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव केमाला में बारिश के दौरान लेंटर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को केमाला गांव पहुंचे. साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिवार को ढांढस बांधते हुए अधिक से अधिक सहायता दिलाने की बात कही.

श्रम मंत्री ने पीड़ित परिवार को दी 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

उन्होंने कहा कि चार लाख की सहायता फिलहाल दी गई है और इसके अलावा वो मुख्यमंत्री से बात कर परिवार को और अधिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पार्षद नरेंद्र मीणा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जमीन धंस गई और पूरा लेंटर नीचे आ गिरा. उस समय मकान में 18 लोग सो रहे थे, लेकिन इनमें से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

मंत्री ने कहा कि मकान भी पूरी तरह धराशाई हो गया है और इस गरीब परिवार को इंदिरा आवासीय योजना के तहत मकान दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी. ताकि पीड़ित परिवार को मकान मिल सके क्योंकि ये मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है.

पढ़ें- अलवरः ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, दिल्ली और मुंबई की तरह लगेंगे हाई रेजोल्यूशन डिटेक्टर कैमरे

उन्होंने कहा कि दो कमरे पूरी तरह लेंटर के नीचे दब गए और जो घरेलू सामान था वह भी लेंटर में दबकर नष्ट हो गया. तीन मोटरसाइकिल भी इस लेंटर के मलबे में दबने से टूट गई. जूली ने कहा कि गरीब परिवार है और इसकी जितनी ज्यादा सहायता हो सकेगी सरकार की ओर से की जाएगी. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम योगेश डागुर, तहसीलदार पिंकी गुर्जर, शहर कोतवाल अध्यात्मिक गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव केमाला में बारिश के दौरान लेंटर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को केमाला गांव पहुंचे. साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिवार को ढांढस बांधते हुए अधिक से अधिक सहायता दिलाने की बात कही.

श्रम मंत्री ने पीड़ित परिवार को दी 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

उन्होंने कहा कि चार लाख की सहायता फिलहाल दी गई है और इसके अलावा वो मुख्यमंत्री से बात कर परिवार को और अधिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पार्षद नरेंद्र मीणा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जमीन धंस गई और पूरा लेंटर नीचे आ गिरा. उस समय मकान में 18 लोग सो रहे थे, लेकिन इनमें से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

मंत्री ने कहा कि मकान भी पूरी तरह धराशाई हो गया है और इस गरीब परिवार को इंदिरा आवासीय योजना के तहत मकान दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी. ताकि पीड़ित परिवार को मकान मिल सके क्योंकि ये मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है.

पढ़ें- अलवरः ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, दिल्ली और मुंबई की तरह लगेंगे हाई रेजोल्यूशन डिटेक्टर कैमरे

उन्होंने कहा कि दो कमरे पूरी तरह लेंटर के नीचे दब गए और जो घरेलू सामान था वह भी लेंटर में दबकर नष्ट हो गया. तीन मोटरसाइकिल भी इस लेंटर के मलबे में दबने से टूट गई. जूली ने कहा कि गरीब परिवार है और इसकी जितनी ज्यादा सहायता हो सकेगी सरकार की ओर से की जाएगी. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम योगेश डागुर, तहसीलदार पिंकी गुर्जर, शहर कोतवाल अध्यात्मिक गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.