ETV Bharat / state

ओला परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर, रिजल्ट से पहले झुंझुनू विधानसभा के बारे में जानिए यह सब कुछ - ASSEMBLY ELECTION 2024

झुंझुनू में विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी. दोपहर 12 बजे तक परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Jhunjhunu assembly by election 2024
झुंझुनू में विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 5:46 PM IST

झुंझुनू: देश के कद्दावर जाट नेता रहे शीशराम ओला के पौत्र अमित ओला कांग्रेस की टिकट पर पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. इस परिवार के लिए यह चुनाव बड़ी प्रतिष्ठा का सवाल है. झुंझुनू विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आने में कुछ ही समय शेष बचा है. इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी झुंझुनू विधानसभा को अपनी साख का सवाल बना रखा है. इसीलिए वे इस चुनाव में दो बार झुंझुनू आए थे.

22 राउंड की होगी मतगणना: जिला निर्वाचन अधिकारी रामअवतार मीणा के अनुसार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज के मतगणना केंद्र में होगी. इसमें 22 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा. इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया. मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले होगी. इसके लिए 10 टेबल लगाई गई हैं.

पढ़ें: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: मतगणना कल, एसबीपी कॉलेज में 16 टेबलों पर 18 राउंड में होगी मतगणना

12:00 बजे तक स्थिति हो जाएगी स्पष्ट: सुबह 9 बजे तक पहला रुझान मिलेगा और करीब 2.30 घंटे में पूरी मतगणना पूरी होने की संभावना है. ऐसे में दोपहर 12 बजे तक परिणाम जारी हो जाएगा. इस सीट पर भाजपा के राजेंद्र भांबू, कांग्रेस के अमित ओला व निर्दलीय राजेंद्रसिंह गुढ़ा समेत 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर 2008 से लगातार कांग्रेस चुनाव जीत रही है. विधायक के सांसद चुने जाने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.

पढ़ें: सलूंबर विधानसभा सीट के चौंकाने वाले आ सकते हैं परिणाम, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

उपचुनाव में 573 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. दूसरे कक्ष में सर्विस वोट गिने जाएंगे. उपचुनाव के लिए 3310 ईटीपीबीएस जारी हुए थे और उनमें से 3016 डाउनलोड किए गए. इनमें से 559 मत आ चुके हैं. शनिवार को सुबह 8 बजे तक मिले ईटीपीबीएस वोट मतगणना में शामिल होंगे. इन मतों की गणना के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं.

पढ़ें: प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, जानिए काउंटिंग के लिए क्या है तैयारियां

हर राउंड में 12 बूथों के वोटों की गिनती: विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्र में 12 टेबलें लगाई गई हैं. इसमें हर राउंड में 12 बूथ की ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी और 22 राउंड में विधानसभा के सभी 263 बूथों के मतों की गिनती होगी. ईवीएम मशीनों की गिनती बूथवार होगी. इसमें सबसे पहले मारिगसर के राजकीय उमा विद्यालय के बूथ नंबर एक की ईवीएम खुलेगी. पहले राउंड में ही झुंझुनूं शहर के बूथ खुलने प्रारंभ हो जाएंगे और छठवें राउंड तक गिनती होगी. मतगणना के 22वें राउंड में सेजा की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूध की गिनती के साथ परिणाम जारी होगा.

250 कार्मिक करेंगे मतगणना, 26 सीसीटीवी लगाए: मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग ने 250 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया है. इसमें हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर व दो कार्मिक होंगे. मतगणना की पूरी निगरानी 26 सीसीटीवी के जरिए होगी. वहीं प्रत्याशियों व उनके काउंटिंग एजेंटों को मतगणना केंद्र में सुबह 6 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और 7 बजे तक वे पास दिखाकर एंट्री ले पाएंगे.

त्रि-स्तरीय जांच के बाद मिलेगा प्रवेश: मतगणना केंद्र पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी. मतगणना केंद्र पर मोबाइल का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को 263 बूथों पर 66.14 फीसदी मतदान हुआ था. विधानसभा के 274698 वोटरों में से 181680 ने मतदान किया था. इसके अलावा होम वोटिंग में 573 मतदाताओं ने वोट डाले थे.

झुंझुनू: देश के कद्दावर जाट नेता रहे शीशराम ओला के पौत्र अमित ओला कांग्रेस की टिकट पर पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. इस परिवार के लिए यह चुनाव बड़ी प्रतिष्ठा का सवाल है. झुंझुनू विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आने में कुछ ही समय शेष बचा है. इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी झुंझुनू विधानसभा को अपनी साख का सवाल बना रखा है. इसीलिए वे इस चुनाव में दो बार झुंझुनू आए थे.

22 राउंड की होगी मतगणना: जिला निर्वाचन अधिकारी रामअवतार मीणा के अनुसार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज के मतगणना केंद्र में होगी. इसमें 22 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा. इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया. मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले होगी. इसके लिए 10 टेबल लगाई गई हैं.

पढ़ें: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: मतगणना कल, एसबीपी कॉलेज में 16 टेबलों पर 18 राउंड में होगी मतगणना

12:00 बजे तक स्थिति हो जाएगी स्पष्ट: सुबह 9 बजे तक पहला रुझान मिलेगा और करीब 2.30 घंटे में पूरी मतगणना पूरी होने की संभावना है. ऐसे में दोपहर 12 बजे तक परिणाम जारी हो जाएगा. इस सीट पर भाजपा के राजेंद्र भांबू, कांग्रेस के अमित ओला व निर्दलीय राजेंद्रसिंह गुढ़ा समेत 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर 2008 से लगातार कांग्रेस चुनाव जीत रही है. विधायक के सांसद चुने जाने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.

पढ़ें: सलूंबर विधानसभा सीट के चौंकाने वाले आ सकते हैं परिणाम, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

उपचुनाव में 573 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. दूसरे कक्ष में सर्विस वोट गिने जाएंगे. उपचुनाव के लिए 3310 ईटीपीबीएस जारी हुए थे और उनमें से 3016 डाउनलोड किए गए. इनमें से 559 मत आ चुके हैं. शनिवार को सुबह 8 बजे तक मिले ईटीपीबीएस वोट मतगणना में शामिल होंगे. इन मतों की गणना के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं.

पढ़ें: प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, जानिए काउंटिंग के लिए क्या है तैयारियां

हर राउंड में 12 बूथों के वोटों की गिनती: विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्र में 12 टेबलें लगाई गई हैं. इसमें हर राउंड में 12 बूथ की ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी और 22 राउंड में विधानसभा के सभी 263 बूथों के मतों की गिनती होगी. ईवीएम मशीनों की गिनती बूथवार होगी. इसमें सबसे पहले मारिगसर के राजकीय उमा विद्यालय के बूथ नंबर एक की ईवीएम खुलेगी. पहले राउंड में ही झुंझुनूं शहर के बूथ खुलने प्रारंभ हो जाएंगे और छठवें राउंड तक गिनती होगी. मतगणना के 22वें राउंड में सेजा की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूध की गिनती के साथ परिणाम जारी होगा.

250 कार्मिक करेंगे मतगणना, 26 सीसीटीवी लगाए: मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग ने 250 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया है. इसमें हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर व दो कार्मिक होंगे. मतगणना की पूरी निगरानी 26 सीसीटीवी के जरिए होगी. वहीं प्रत्याशियों व उनके काउंटिंग एजेंटों को मतगणना केंद्र में सुबह 6 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और 7 बजे तक वे पास दिखाकर एंट्री ले पाएंगे.

त्रि-स्तरीय जांच के बाद मिलेगा प्रवेश: मतगणना केंद्र पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी. मतगणना केंद्र पर मोबाइल का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को 263 बूथों पर 66.14 फीसदी मतदान हुआ था. विधानसभा के 274698 वोटरों में से 181680 ने मतदान किया था. इसके अलावा होम वोटिंग में 573 मतदाताओं ने वोट डाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.