अलवर. सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाने वाले युवाओं को अलवर शहर में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम खोलने की मांग को लेकर छात्रों का करीब 22 घंटे से चल रहा चक्का जाम अभी तक बरकरार है, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक इस चक्का जाम को खुलवाने को लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया है. वहीं इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने जाम लगाने वाले युवाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करना शुरू कर दिया है. कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में करीब ढाई सौ युवाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं.
वहीं जाम का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता संदीप ओला को पुलिस अपने साथ वार्ता के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुंची है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा छात्र नेता से जाम खुलवाने के बारे में समझाइश की जा रही है, लेकिन युवा जाम लगा कर बैठा हुआ है. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रशिक्षु आरपीएस राजेंद्र कुमार ने बताया कि सेना भर्ती में दौड़ के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर युवाओं ने कल सुबह से ही जाम लगा रखा है.
यह भी पढ़ें- बीकानेर में 4.3 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके, पाकिस्तान रहा केन्द्र
इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने युवाओं से समझाइश करते हुए कहा कि जाम को खोलकर आमजन को परेशान नहीं किया जाए. इसके लिए कोतवाली थाना पुलिस ने 100 से अधिक युवाओं के लिए नामजद मामला दर्ज किया है. इसके अलावा अन्य युवाओं को मिलाकर करीब ढाई सौ युवाओं के खिलाफ रास्ता जाम करने, राजकार्य में बाधा और धारा 144 की पालना नहीं करने पर मामला दर्ज कराया है. यदि जाम नहीं खोला गया, तो आगे भी मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे.