अलवर. जयपुर बार एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष और इवेंट एवं वेडिंग मैनेजमेंट कंपनी लाइव क्रिएसन्स के फाउंडर राहुल तनेजा की पत्नी सोनल तनेजा की जहरीला पदार्थ खाने से अलवर के एक होटल में मौत हो गई. गुरुवार को मृतका के भाई ने पति और ससुराल पक्ष पर सोनल की इंश्योरेंस पॉलिसी के 5 से 6 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. मृतका से जबरन सुसाइड नोट लिखवाकर जहरीला पदार्थ देकर उसे मारने का भी आरोप लगाया है.
पढे़ं: बीकानेर में युवक की शराब पिलाकर हत्या
क्या है पूरा मामला
जयपुर के न्यू सांगानेर रोड निवासी 38 वर्षीय महिला सोनल तनेजा ने अलवर के एक होटल में मंगलवार देर रात को जहर खा लिया था. रात को होटल स्टाफ ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान सोनल की मौत हो गई. मरने से पहले सोनल ने अपने पति का नाम और नंबर पुलिस को बता दिए थे. पुलिस ने सोनल के परिवारवालों को सूचना दी.
इंश्योरेंस के पैसे हड़पने का आरोप
बुधवार को सोनल का पति राहुल अलवर पहुंच गया. सोनल के माता-पिता गुरुवार को मध्य प्रदेश के कटनी से अलवर पहुंचे. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. सोनल के भाई ने ससुरालपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए. साकेत कोहली ने बताया कि उसकी बहन सोनल तनेजा के नाम 5 से 6 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी थी. कोरोना में सोनल के पति की लाइव क्रिएसन्स नाम की कम्पनी का कामकाज ठप हो गया था. जिसकी वजह से वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और सोनल की इंश्योरेंस पॉलिसी के रुपये हड़पने के लिए दबाव बना रहा था. कुछ दिन पहले उसने सोनल से जबरन सुसाइड नोट भी लिखवाया था और जहरीला पदार्थ देकर सुसाइड के लिए मजबूर किया था. इससे पहले 3 बार उसकी बहन को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया था.
नॉमिनी में पति ने जुड़वाया था खुद का नाम
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने मथुरा और कटनी में भी सुसाइड का प्रयास किया था. लगातार उसका पति (राहुल तनेजा) उस पर सुसाइड करने के लिए दबाव बना रहा था. सोनल जब मायके आई थी तो उसने बताया कि उसको सुसाइड करना होगा नहीं तो उसके बेटे को मार देंगे. जिससे की इंश्योरेंस के पैसे मिल जाएं. सोनल के माता-पिता ने उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी से पति का नाम हटाकर उसकी मां का नाम दर्ज करा दिया था.
पढ़ें: कोटा: बाइक खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में युवक की लाठी और डंडों से मारपीट... Video Viral
लेकिन वापस जयपुर आने के बाद पति ने फिर से पॉलिसी में नॉमिनी में मां की जगह खुद का नाम लिखवा लिया. मृतका के भाई ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी. लेकिन उसके पति के दबाव में मामला वापस ले लिया गया था.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है. मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है. सोनल तनेजा की जहर खाने से मौत हुई है. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसकी हैंड राइटिंग की जांच की जा रही है. सुसाइड नोट में सुसाइड का कारण प्रेम-प्रसंग को बताया गया है. जयपुर बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.