अलवर. शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम चौराहे पर किराए पर रहने वाली 1 लड़की को उठाने आए देसी कट्टे से लैस 2 युवकों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और उनके कमरे में आग लगा दी.
लड़कियों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने हल्ला मचाया तो यह दोनों युवक वहां से भाग निकले. आसपास के लोगों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया. पुलिस द्वारा बदमाश युवकों की तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः अलवर: प्रेम-प्रसंग में युवक और युवती ने की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
मकान मालिक ने बताया कि यहां दो लड़कियां जो सगी बहनें हैं वो रहती है और ततारपुर के पास किसी गांव की रहने वाली हैं. यह लड़कियां इनके यहां किराए पर दो कमरे लेकर पढ़ाई कर रही है. दोनों बहनें अलग-अलग कमरे में रहती हैं. इन्हीं में से एक लड़की को यह युवक उठा ले जाना चाहते थे. मकान मालिक के अनुसार एक बहन गांव गई हुई थी. जबकि दूसरी बहन शहर में ही रह रही थी.