अलवर. शहर में अग्रसेन ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार शाम करीब आठ बजे लुट की वारदात हुई है. करीब आठ युवक बाइक सवार दो लोगों को रोककर उनसे 10 हजार की नकदी और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी शुरू कर दी है.
विवेकानंद नगर निवासी अरविंद जोशी पुत्र राजेश जोशी रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा में मैनेजर है. अरविंद अपने कर्मचारी रतन के साथ बाइक पर सवार होकर अग्रसेन चौराहे के समीप सब्जी मंडी में आलू खरीदने गया था. आलू का कट्टा खरीदकर दोनों वापस लौट रहे थे. तभी अग्रसेन ओवर ब्रिज से उतरकर जैसे ही केशव नगर की ओर घूमे. ऐसे में स्कूटी पर खड़े दो लोगों ने उन्हें हाथ से इशारा देकर रोक लिया. इतने में पीछे से बाइक पर बैठकर छह युवक आए और अरविंद के साथ मारपीट करने लगे. उसकी जेब से 10 हजार की नकदी निकाल ली और गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए.
पीड़ित के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों के आने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए. पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शनिवार सुबह शहर कोतवाली जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और दुकानदारों पर लगे दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.