अलवर. जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं. सभी को मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं. तो वहीं अलवर में प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों और संस्थाओं पर थूकने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी है.
अलवर में गुटके की खपत प्रदेश में सबसे ज्यादा होती है. जिले में कई बड़ी औद्योगिक इकाइयां गुटका निर्यात करती हैं और गुटका बनाती हैं. इसलिए अलवर को गुटखे की राजधानी भी कहा जाता है. कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए सार्वजनिक जगहों और संस्थाओं में थूकने और पान, तंबाकू, गुटके का पीक थूकने पर पूरी तरीके से रोक लगाई गई है. आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आमजन में स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत तंबाकू बगैर तंबाकू उत्पादों के खाने के बाद पीक को सार्वजनिक स्थानों और संस्थाओं में थूकने पर पूरी तरीके से रोक लगाई गई है.
पढ़ें- ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक संस्थान परिसर सील, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
ऐसे में अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, कोरोना वायरस का संक्रमण खांसने, छींकने, एक दूसरे व्यक्ति से हाथ मिलाने, किसी चीज को छूने और इसके अलावा थूकने से भी इसका संक्रमण फैलता है. इसलिए प्रशासन की तरफ से लगातार ऐतिहासिक लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है.