ETV Bharat / city

Jaipur IG In Alwar : आईजी ने कहा- अलवर में बढ़ रहा है क्राइम, संगठित अपराध और साइबर क्राइम पर सरकार की नजर - अलवर में जल्द ही साइबर थाना

जयपुर जॉन के आईजी उमेश दत्ता पहली बार बुधवार को अलवर (IG Umesh Dutta Visited Alwar Police Line) पहुंचे. उन्होंने अलवर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान अलवर पुलिस लाइन में फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होंने पुलिस अन्वेषण भवन में जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

IG Visit In Alwar
आईजी उमेश दत्ता का अलवर दौरा
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:18 PM IST

अलवर. आईजी उमेश दत्ता बुधवार को अलवर पुलिस लाइन (IG Umesh Dutta Visited Alwar Police Line) में पहुंचे. वहां उन्होंने पौधारोपण किया. उसके बाद पुलिस लाइन में फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन (IG Inaugurates Physiotherapy Center In Alwar Police Line) किया. यूआईटी की तरफ से पुलिस लाइन में 16 बेड का फिजियोथैरेपी सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में पुलिस कर्मियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. सेंटर में अपनी सेवाएं देने वाले एक डॉक्टर और यूआईटी सचिव का सम्मान भी किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मी तनाव में रहते हैं. उनको एक जगह पर ही बेहतर इलाज मिलेगा. आईसी ने कहा कि अलवर में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. संगठित अपराध और साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि अलवर प्रदेश का सिंह द्वार है. अलवर में अगर हालात ठीक रहते हैं तो पूरे प्रदेश में क्राइम की स्थिति कंट्रोल में रहती है.

आईजी उमेश दत्ता का अलवर दौरा

पढ़ें : IG in Ajmer: कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करें अधिकारी: आईजी आलोक वशिष्ठ

अलवर में बढ़ते हुए क्राइम के ग्राफ पर पुलिस के आला अधिकारियों और सरकार का पूरा ध्यान है. पुलिस बेहतर काम कर रही है. अलवर में जल्द ही साइबर थाना (Cyber Police Station In Alwar) खुलेगा. पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दी जा रही है. अलवर पुलिस ने कई बड़ी गैंग को पकड़ा है. इन गैंग ने देश के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं. अलवर में क्राइम का ग्राफ कम हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं.

अलवर. आईजी उमेश दत्ता बुधवार को अलवर पुलिस लाइन (IG Umesh Dutta Visited Alwar Police Line) में पहुंचे. वहां उन्होंने पौधारोपण किया. उसके बाद पुलिस लाइन में फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन (IG Inaugurates Physiotherapy Center In Alwar Police Line) किया. यूआईटी की तरफ से पुलिस लाइन में 16 बेड का फिजियोथैरेपी सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में पुलिस कर्मियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. सेंटर में अपनी सेवाएं देने वाले एक डॉक्टर और यूआईटी सचिव का सम्मान भी किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मी तनाव में रहते हैं. उनको एक जगह पर ही बेहतर इलाज मिलेगा. आईसी ने कहा कि अलवर में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. संगठित अपराध और साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि अलवर प्रदेश का सिंह द्वार है. अलवर में अगर हालात ठीक रहते हैं तो पूरे प्रदेश में क्राइम की स्थिति कंट्रोल में रहती है.

आईजी उमेश दत्ता का अलवर दौरा

पढ़ें : IG in Ajmer: कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करें अधिकारी: आईजी आलोक वशिष्ठ

अलवर में बढ़ते हुए क्राइम के ग्राफ पर पुलिस के आला अधिकारियों और सरकार का पूरा ध्यान है. पुलिस बेहतर काम कर रही है. अलवर में जल्द ही साइबर थाना (Cyber Police Station In Alwar) खुलेगा. पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दी जा रही है. अलवर पुलिस ने कई बड़ी गैंग को पकड़ा है. इन गैंग ने देश के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं. अलवर में क्राइम का ग्राफ कम हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.