ETV Bharat / city

अलवर सेल्समैन हत्याकांड: पुलिस को खुद प्रसंज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: आहूजा - Alwar news

अलवर के खैरथल में शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को जलाकर मारने के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Alwar salesman murder case,  Gyan Dev Ahuja
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:14 PM IST

अलवर. जिले के खैरथल में एक दलित युवक को शराब के ठेके पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. इस मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को खुद प्रसंज्ञान लेते हुए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

बता दें, अलवर के खैरथल क्षेत्र में 5 महीने का वेतन मांगने पर शराब ठेके पर काम करने वाले एक कर्मचारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. इसके बाद पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई. भाजपा की तरफ से कांग्रेस सरकार को घेरा गया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मामले पर टिप्पणी की. वहीं, इस मामले में परिजनों की ओर से लगातार न्याय मांगा जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान : सेल्समैन ने सैलरी मांगी तो ठेकेदार ने जिंदा जला दिया...

रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. अपनी मेहनत का वेतन मांगने वाले कर्मचारियों को जिंदा जला दिया गया और उसके बाद भी सरकार व प्रशासन चुप है. पुलिस को इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

आहूजा ने कहा प्रदेश में खुलेआम ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं और उसके बाद भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि अलवर में एसपी-कलेक्टर महिला है और महिलाएं गंभीर होती हैं, इसलिए पुलिस को खुद इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.

पढ़ें- अलवर सेल्समैन हत्याकांड: गहलोत सरकार अपराध की रोकथाम के लिए उठा रही है कड़े कदम: खाचरियावास

वहीं, भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में लगातार जांच पड़ताल कर रही है. जोशी ने बताया कि पुलिस घटना के आधार पर जांच कर रही है.

अलवर. जिले के खैरथल में एक दलित युवक को शराब के ठेके पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. इस मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को खुद प्रसंज्ञान लेते हुए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

बता दें, अलवर के खैरथल क्षेत्र में 5 महीने का वेतन मांगने पर शराब ठेके पर काम करने वाले एक कर्मचारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. इसके बाद पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई. भाजपा की तरफ से कांग्रेस सरकार को घेरा गया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मामले पर टिप्पणी की. वहीं, इस मामले में परिजनों की ओर से लगातार न्याय मांगा जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान : सेल्समैन ने सैलरी मांगी तो ठेकेदार ने जिंदा जला दिया...

रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. अपनी मेहनत का वेतन मांगने वाले कर्मचारियों को जिंदा जला दिया गया और उसके बाद भी सरकार व प्रशासन चुप है. पुलिस को इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

आहूजा ने कहा प्रदेश में खुलेआम ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं और उसके बाद भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि अलवर में एसपी-कलेक्टर महिला है और महिलाएं गंभीर होती हैं, इसलिए पुलिस को खुद इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.

पढ़ें- अलवर सेल्समैन हत्याकांड: गहलोत सरकार अपराध की रोकथाम के लिए उठा रही है कड़े कदम: खाचरियावास

वहीं, भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में लगातार जांच पड़ताल कर रही है. जोशी ने बताया कि पुलिस घटना के आधार पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.