अलवर. शहर में मंगलवार को सुंदरवन गार्डन में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा शरीक हुए. जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न गानों की परफॉर्मेंस दी. फैशन शो में 4 टाइटल के विनर को चुना गया. जिनमें चारवी यादव, अभिषेक, हितेश सैनी और किरण मुखीजा शामिल हैं.
शो की डायरेक्टर रश्मि सिंह ने बताया, कि फेशियल रॉयल एक ब्यूटी पेजेंट है. यह खासकर अलवर की जनता के लिए तो है ही इसके अलावा जयपुर और दिल्ली के भी पार्टिसिपेंट हैं. उन्होंने कहा, कि ''मुझे खुशी है, कि जितनी प्रतिभा को लेकर हम सोच कर आए थे, उससे कहीं ज्यादा प्रतिभा देखने को मिली.''
पढ़ेंः अलवर में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले, नामी मॉडल करेंगे रैंप वॉक
कार्यक्रम का उद्देश्य अलवर की बढ़ती पीढ़ी को आगे ले जाने का है. जिसमें चुने गए विनर को नेशनल लेवल शो के अंदर सीधी एंट्री मिलेगी. एक म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में काम करने का मौका भी मिलेगा. कार्यक्रम में इवेंट मैनेज डी एंड डी द्वारा किया गया. इस मौके पर महेंद्र चौधरी, आशीष शर्मा, पूनम शर्मा, मदन यादव, लक्ष्मी कांत सोनी, अखिल राज सिंह, निखिल राज सिंह, प्रभाकर, ऋषि, तुषार, हर्ष, शीतल, जगदीश मौजूद रहे.