ETV Bharat / city

अलवर : 'The fashion royal' का ग्रैंड फिनाले हुआ, राजस्थान और दिल्ली के नामी मॉडल ने किया रैंप वॉक - द फैशन रॉयल

अलवर के सुंदरवन गार्डन में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अलवर की बढ़ती पीढ़ी को आगे ले जाने का है.

alwar news, the fashion royal, fashion show
'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:54 AM IST

अलवर. शहर में मंगलवार को सुंदरवन गार्डन में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा शरीक हुए. जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न गानों की परफॉर्मेंस दी. फैशन शो में 4 टाइटल के विनर को चुना गया. जिनमें चारवी यादव, अभिषेक, हितेश सैनी और किरण मुखीजा शामिल हैं.

'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन

शो की डायरेक्टर रश्मि सिंह ने बताया, कि फेशियल रॉयल एक ब्यूटी पेजेंट है. यह खासकर अलवर की जनता के लिए तो है ही इसके अलावा जयपुर और दिल्ली के भी पार्टिसिपेंट हैं. उन्होंने कहा, कि ''मुझे खुशी है, कि जितनी प्रतिभा को लेकर हम सोच कर आए थे, उससे कहीं ज्यादा प्रतिभा देखने को मिली.''

पढ़ेंः अलवर में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले, नामी मॉडल करेंगे रैंप वॉक

कार्यक्रम का उद्देश्य अलवर की बढ़ती पीढ़ी को आगे ले जाने का है. जिसमें चुने गए विनर को नेशनल लेवल शो के अंदर सीधी एंट्री मिलेगी. एक म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में काम करने का मौका भी मिलेगा. कार्यक्रम में इवेंट मैनेज डी एंड डी द्वारा किया गया. इस मौके पर महेंद्र चौधरी, आशीष शर्मा, पूनम शर्मा, मदन यादव, लक्ष्मी कांत सोनी, अखिल राज सिंह, निखिल राज सिंह, प्रभाकर, ऋषि, तुषार, हर्ष, शीतल, जगदीश मौजूद रहे.

अलवर. शहर में मंगलवार को सुंदरवन गार्डन में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा शरीक हुए. जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न गानों की परफॉर्मेंस दी. फैशन शो में 4 टाइटल के विनर को चुना गया. जिनमें चारवी यादव, अभिषेक, हितेश सैनी और किरण मुखीजा शामिल हैं.

'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन

शो की डायरेक्टर रश्मि सिंह ने बताया, कि फेशियल रॉयल एक ब्यूटी पेजेंट है. यह खासकर अलवर की जनता के लिए तो है ही इसके अलावा जयपुर और दिल्ली के भी पार्टिसिपेंट हैं. उन्होंने कहा, कि ''मुझे खुशी है, कि जितनी प्रतिभा को लेकर हम सोच कर आए थे, उससे कहीं ज्यादा प्रतिभा देखने को मिली.''

पढ़ेंः अलवर में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले, नामी मॉडल करेंगे रैंप वॉक

कार्यक्रम का उद्देश्य अलवर की बढ़ती पीढ़ी को आगे ले जाने का है. जिसमें चुने गए विनर को नेशनल लेवल शो के अंदर सीधी एंट्री मिलेगी. एक म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में काम करने का मौका भी मिलेगा. कार्यक्रम में इवेंट मैनेज डी एंड डी द्वारा किया गया. इस मौके पर महेंद्र चौधरी, आशीष शर्मा, पूनम शर्मा, मदन यादव, लक्ष्मी कांत सोनी, अखिल राज सिंह, निखिल राज सिंह, प्रभाकर, ऋषि, तुषार, हर्ष, शीतल, जगदीश मौजूद रहे.

Intro:अलवर में आज 21-1-2020 को सुंदरवन गार्डन में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा शरीक हुए। अपने विभिन्न गानों की परफॉर्मेंस दी। जिसमें बहुचर्चित गाने बहु काले की देसी गीत गाया गया। इसके साथ इसी कार्यक्रम में फैशन शो में 4 टाइटल के विनर को चुना गया। जिनमें चारवी यादव,अभिषेक, हितेश सैनी व किरण मुखीजा है।


Body:शो की डायरेक्टर रश्मि सिंह ने बताया कि फेशियल रॉयल एक ब्यूटी पेजेंट है। यह खासकर अलवर की जनता के लिए तो है ही इसके अलावा जयपुर व दिल्ली के भी पार्टिसिपेट है। और मुझे खुशी है कि जितनी प्रतिभा कि हम सोच कर आए थे। उससे कहीं ज्यादा हमें यह प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य अलवर की बढ़ती पीढ़ी को आगे ले जाने का है। जिसमें चुनी गए विनर को नेशनल लेवल शो के अंदर सीधी एंट्री मिलेगी। साथ ही एक म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में काम करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में इवेंट मैनेज डी & डी द्वारा किया गया। इस मौके पर महेंद्र चौधरी, आशीष शर्मा, पूनम शर्मा, मदन यादव, लक्ष्मी कांत सोनी, अखिल राज सिंह, निखिल राज सिंह, प्रभाकर, ऋषि, तुषार, हर्ष, शीतल, जगदीश आदि उपस्थित थे।


Conclusion:बाईट- रश्मि सिंह......... शो की डायरेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.