ETV Bharat / city

अलवर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, डॉक्टरों ने कहा- लाइफस्टाइल के चलते हो रहे हैं लोग बीमार - अलवर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की तरफ से अलवर के जैन बीएड कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क परामर्श लिया. शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान लोगों को दवाओं के साथ जागरूक करने का काम भी डॉक्टरों की तरफ से किया गया. कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि लाइफस्टाइल ने लोगों को बीमार कर दिया है.

alwar news,  health camp
अलवर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:32 PM IST

अलवर. जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की तरफ से अलवर के जैन बीएड कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क परामर्श लिया. शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान लोगों को दवाओं के साथ जागरूक करने का काम भी डॉक्टरों की तरफ से किया गया. कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि लाइफस्टाइल ने लोगों को बीमार कर दिया है. बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सबसे पहले अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलाव करना आवश्यक है.

पढे़ं: जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला

रोटरी क्लब व जैन शिक्षण संस्थान की तरफ से स्कीम नंबर-8 स्थित आदिनाथ जैन स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के विशेषज्ञ व डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया व निशुल्क परामर्श दिया. इस दौरान 400 से अधिक मरीजों ने विभिन्न डॉक्टरों से परामर्श लिया व डॉक्टरों ने उनको निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई.

अलवर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वरिष्ठ फिजिशियन मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता ने कहा कि लाइफस्टाइल लोगों को बीमार कर रही है. लोगों को सबसे पहले अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा. जिससे शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियों से बचा जा सके. उन्होंने कहा अब कम उम्र के लोगों में भी मधुमेह बीपी सहित अन्य बीमारियों के लक्षण मिल रहे हैं. ऐसे में हमें प्रतिदिन सुबह व शाम घूमना चाहिए, व्यायाम करना चाहिए, प्रतिदिन योगा करना चाहिए, खान-पान में विशेष बदलाव करना चाहिए.

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिशा विजयवर्गीय ने कहा कि प्रसव के दौरान महिलाओं को खानपान पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है. साथ ही लोगों के बहकावे में बातों में ना आए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई कदम ना उठाएं और पूरी सावधानी रखें. महात्मा गांधी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शिविर में लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया. अलवर में वैसे तो पहले भी कई बार निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है. लेकिन कोरोना के बाद लोगों की लाइफ स्टाइल में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है.

लेप्रोस्कोपी और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी रहती है. उनको बेहतर खानपान नहीं मिल पाता है. ऐसे में प्रसव के दौरान उनकी जान को खतरा रहता है. इसलिए महिलाओं को अपने खानपान पर खास ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. इस मौके पर औरतों व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. फनेन्द्र भारद्वाज ने कहा की बुजुर्ग लोगों में हड्डियों व जॉइन्ट संबंधित शिकायतें होती है. लेकिन आजकल युवाओं में भी जॉइंट्स पेन संबंधित शिकायतें होने लगी हैं.

अलवर. जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की तरफ से अलवर के जैन बीएड कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क परामर्श लिया. शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान लोगों को दवाओं के साथ जागरूक करने का काम भी डॉक्टरों की तरफ से किया गया. कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि लाइफस्टाइल ने लोगों को बीमार कर दिया है. बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सबसे पहले अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलाव करना आवश्यक है.

पढे़ं: जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला

रोटरी क्लब व जैन शिक्षण संस्थान की तरफ से स्कीम नंबर-8 स्थित आदिनाथ जैन स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के विशेषज्ञ व डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया व निशुल्क परामर्श दिया. इस दौरान 400 से अधिक मरीजों ने विभिन्न डॉक्टरों से परामर्श लिया व डॉक्टरों ने उनको निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई.

अलवर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वरिष्ठ फिजिशियन मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता ने कहा कि लाइफस्टाइल लोगों को बीमार कर रही है. लोगों को सबसे पहले अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा. जिससे शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियों से बचा जा सके. उन्होंने कहा अब कम उम्र के लोगों में भी मधुमेह बीपी सहित अन्य बीमारियों के लक्षण मिल रहे हैं. ऐसे में हमें प्रतिदिन सुबह व शाम घूमना चाहिए, व्यायाम करना चाहिए, प्रतिदिन योगा करना चाहिए, खान-पान में विशेष बदलाव करना चाहिए.

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिशा विजयवर्गीय ने कहा कि प्रसव के दौरान महिलाओं को खानपान पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है. साथ ही लोगों के बहकावे में बातों में ना आए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई कदम ना उठाएं और पूरी सावधानी रखें. महात्मा गांधी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शिविर में लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया. अलवर में वैसे तो पहले भी कई बार निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है. लेकिन कोरोना के बाद लोगों की लाइफ स्टाइल में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है.

लेप्रोस्कोपी और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी रहती है. उनको बेहतर खानपान नहीं मिल पाता है. ऐसे में प्रसव के दौरान उनकी जान को खतरा रहता है. इसलिए महिलाओं को अपने खानपान पर खास ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. इस मौके पर औरतों व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. फनेन्द्र भारद्वाज ने कहा की बुजुर्ग लोगों में हड्डियों व जॉइन्ट संबंधित शिकायतें होती है. लेकिन आजकल युवाओं में भी जॉइंट्स पेन संबंधित शिकायतें होने लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.